|
उत्तर कोरिया पर सहमति नहीं बनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में उत्तर कोरिया के विवादास्पद परीक्षण पर कोई सहमति नहीं बन पाई. राजनयिकों का कहना है कि सुरक्षा परिषद इसका सबसे उचित तरीके से जवाब देने पर बातचीत जारी रखेगी. अमरीका, जापान और दक्षिण कोरिया सुरक्षा परिषद के अक्टूबर, 2006 के प्रस्ताव का हवाला दे रहे हैं जिसमें उत्तर कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल गतिविधियों पर पाबंदी लगाई गई है. अमरीका और यूरोपीय संघ ने कहा है कि रॉकेट परीक्षण पर सुरक्षा परिषद की ओर से कड़ा जवाब आना चाहिए लेकिन चीन और रूस ने संयम बरतने की बात कही है. अमरीका, यूरोपीय संघ, जापान और दक्षिण कोरिया ने परीक्षण की कड़ी आलोचना की है. अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उत्तर कोरिया से ‘ऐसे और भड़काऊ कामों से बचने को कहा है.’ राष्ट्रपति ओबामा ने कहा,'' उत्तर कोरिया ने रॉकेट प्रक्षेपित करके सभी नियम तोड़े हैं और इनका इस्तेमाल लंबी दूरी की मिसाइल में किया जा सकता है.'' उनका कहना था, " ऐसा करके उत्तर कोरिया ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क़ानून तोड़ा है." कड़ी प्रतिक्रिया उत्तरी कोरिया का कहना है कि उसके एक रॉकेट ने उपग्रह को कक्षा में पहुँचाया है, लेकिन अमरीका और दक्षिण कोरिया ने इस दावे का ग़लत ठहराया है और कहा है कि ये मिसाइल परीक्षण को ढंकने का प्रयास है.
अमरीकी और दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का कहना है कि उत्तर कोरिया अपने उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजने में भी सफल नहीं रहा है. उनका कहना था कि रॉकेट परीक्षण असफल रहा है और इसके कुछ हिस्से प्रशांत महासागर में गिरे हैं. उत्तर कोरिया ने रविवार सुबह कहा था कि उसने एक रॉकेट के माध्यम से उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया है और और उसे आँकड़े भी मिल रहे हैं. उत्तर कोरिया ने कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय प्राधिकरणों को सूचित किया था कि वो शनिवार से बुधवार के बीच अंतरिक्ष में उपग्रह को कक्षा में ले जाने के लिए रॉकेट का प्रक्षेपण करेगा. इससे पहले उत्तर कोरिया ने 2006 में मिसाइल का परीक्षण किया था जो कुछ सैंकंड तक हवा में रहने के बाद गिर गई थी. माना जा रहा है कि ऐसे किसी परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया के पास ऐसी मिसाइलें हो जाएंगी जो अमरीका के अलास्का क्षेत्र तक मार कर सकेंगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया ने किया रॉकेट का प्रक्षेपण05 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना ख़त्म हों परमाणु हथियार: ओबामा05 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया का प्रक्षेपण विफल: अमरीका05 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उत्तर-दक्षिण कोरिया में सैन्य संपर्क बहाल21 मार्च, 2009 | पहला पन्ना 'सैटेलाइट को छुआ तो युद्ध तय'09 मार्च, 2009 | पहला पन्ना अमरीकी पत्रकारों को गिरफ़्तार किया21 मार्च, 2009 | पहला पन्ना दक्षिण और उत्तर कोरिया आमने-सामने06 मार्च, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया: अमरीका की नई पेशकश14 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||