BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 मार्च, 2009 को 07:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टीवी चैट शो में आए ओबामा
टीवी शो पर ओबामा
ओबामा ने अपने इंटरव्यू के दौरान लेनो के साथ हंसी मज़ाक भी किया
बराक ओबामा ऐसे पहले अमरीकी राष्ट्रपति हैं जिन्होंने किसी टीवी चैट शो में हिस्सा लिया है.

एनबीसी टुनाइट के जे लैनो के मशहूर चैट शो में उन्होंने कहा कि वे देश की अर्थव्यवस्था को ठीक करने की पूरी ज़िम्मेदारी लेते हैं.

ओबामा ने कहा कि उन्हें बीमा कंपनी एआईजी के अपने कर्मचारियों बोनस के तौर पर मोटी रकम बाँटे जाने की ख़बर से धक्का लगा है जिसे घाटे से उबारने के लिए सरकार ने आर्थिक पैकेज दिया था.

इस अमरीकी कंपनी को सरकार की ओर से बाँटे गए आर्थिक राहत पैकेज से क़रीब 180 अरब अमरीकी डॉलर की सहायता मिली थी.

इसके बाद कंपनी के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को क़रीब साढ़े सोलह करोड़ अमरीकी डॉलर की राशि के बोनस बाँटे जाने से अमरीका में लोगों में गुस्सा भड़क गया था.

टैक्स का प्रावधान

बृहस्पतिवार को अमरीकी संसद की प्रतिनिधि सभा ने एक विधेयक को मंज़ूरी दी है जिसमें प्रावधान है कि आर्थिक सहायता लेने वाली कंपनियाँ अगर बोनस देती हैं तो उस पर 90 फ़ीसदी टैक्स देना होगा.

ओबामा ने कहा...
 अगर हम वापस उन मूल्यों को समझ सकें जिसने अमरीका को बनाया था तो मैं समझता हूँ कि सब कुछ ठीक हो जाएगा

ओबामा ने कैलिफ़ोर्निया में कार्यक्रम के मेज़बान जे लेनो से कहा, "एआईजी में पिछले दिनों बाँटे गए बोनस एक बड़ी परेशानी हैं लेकिन इससे भी बड़ी परेशानी यह है कि हमें समझाना पड़ रहा है कि अब बहुत हो चुका और लोग अपनी ज़िम्मेदारी ख़ुद समझें."

उन्होंने कहा, "अगर हम वापस उन मूल्यों को समझ सकें जिसने अमरीका को बनाया था तो मैं समझता हूँ कि सब कुछ ठीक हो जाएगा."

वित्तीय नियमों के व्यापक सुधारों की अपनी योजना के बारे में बताते हुए ओबामा ने कहा, "यह बहुत ज़रूरी था क्योंकि जिन कारणों की वजह से हम परेशानी में आए, वह पूरी तरह क़ानूनी थे."

हंसी मज़ाक

इस कार्यक्रम में ओबामा ने अपनी 35 मिनट की बातचीत के दौरान लेनो के साथ हंसी मज़ाक भी किया.

बीबीसी के जस्टिन वैब ने वाशिंगटन में कहा कि उनके प्रशंसकों के लिए उन्हें शांत और मज़ाकिया मूड में देखने का यह एक बेहतरीन मौक़ा था.

ओबामा के स्टाफ़ ने भी महसूस किया कि उन्हें ऐसे मौक़ों का पूरा इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें वे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के सामने ख़ुद को ज़ाहिर कर सकें.

लेकिन उनके विरोधियों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों में आने से उनकी छवि ख़राब होती है और गंभीर मुद्दों से ध्यान हट जाता है.

कार्टून'नस्लवादी' कार्टून
ओबामा को निशाना बनाकर न्यूयॉर्क पोस्ट में नस्लवादी कार्टून बनाने का आरोप.
ओबामाओबामा ने चेताया
राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि आर्थिक पैकेज में देरी से स्थिति बिगड़ सकती है.
इससे जुड़ी ख़बरें
बोनस पर भारी टैक्स का प्रस्ताव
20 मार्च, 2009 | पहला पन्ना
बोनस बाँटने पर बिफरे ओबामा
17 मार्च, 2009 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>