|
टीवी चैट शो में आए ओबामा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बराक ओबामा ऐसे पहले अमरीकी राष्ट्रपति हैं जिन्होंने किसी टीवी चैट शो में हिस्सा लिया है. एनबीसी टुनाइट के जे लैनो के मशहूर चैट शो में उन्होंने कहा कि वे देश की अर्थव्यवस्था को ठीक करने की पूरी ज़िम्मेदारी लेते हैं. ओबामा ने कहा कि उन्हें बीमा कंपनी एआईजी के अपने कर्मचारियों बोनस के तौर पर मोटी रकम बाँटे जाने की ख़बर से धक्का लगा है जिसे घाटे से उबारने के लिए सरकार ने आर्थिक पैकेज दिया था. इस अमरीकी कंपनी को सरकार की ओर से बाँटे गए आर्थिक राहत पैकेज से क़रीब 180 अरब अमरीकी डॉलर की सहायता मिली थी. इसके बाद कंपनी के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को क़रीब साढ़े सोलह करोड़ अमरीकी डॉलर की राशि के बोनस बाँटे जाने से अमरीका में लोगों में गुस्सा भड़क गया था. टैक्स का प्रावधान बृहस्पतिवार को अमरीकी संसद की प्रतिनिधि सभा ने एक विधेयक को मंज़ूरी दी है जिसमें प्रावधान है कि आर्थिक सहायता लेने वाली कंपनियाँ अगर बोनस देती हैं तो उस पर 90 फ़ीसदी टैक्स देना होगा.
ओबामा ने कैलिफ़ोर्निया में कार्यक्रम के मेज़बान जे लेनो से कहा, "एआईजी में पिछले दिनों बाँटे गए बोनस एक बड़ी परेशानी हैं लेकिन इससे भी बड़ी परेशानी यह है कि हमें समझाना पड़ रहा है कि अब बहुत हो चुका और लोग अपनी ज़िम्मेदारी ख़ुद समझें." उन्होंने कहा, "अगर हम वापस उन मूल्यों को समझ सकें जिसने अमरीका को बनाया था तो मैं समझता हूँ कि सब कुछ ठीक हो जाएगा." वित्तीय नियमों के व्यापक सुधारों की अपनी योजना के बारे में बताते हुए ओबामा ने कहा, "यह बहुत ज़रूरी था क्योंकि जिन कारणों की वजह से हम परेशानी में आए, वह पूरी तरह क़ानूनी थे." हंसी मज़ाक इस कार्यक्रम में ओबामा ने अपनी 35 मिनट की बातचीत के दौरान लेनो के साथ हंसी मज़ाक भी किया. बीबीसी के जस्टिन वैब ने वाशिंगटन में कहा कि उनके प्रशंसकों के लिए उन्हें शांत और मज़ाकिया मूड में देखने का यह एक बेहतरीन मौक़ा था. ओबामा के स्टाफ़ ने भी महसूस किया कि उन्हें ऐसे मौक़ों का पूरा इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें वे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के सामने ख़ुद को ज़ाहिर कर सकें. लेकिन उनके विरोधियों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों में आने से उनकी छवि ख़राब होती है और गंभीर मुद्दों से ध्यान हट जाता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें बोनस पर भारी टैक्स का प्रस्ताव20 मार्च, 2009 | पहला पन्ना बोनस बाँटने पर बिफरे ओबामा17 मार्च, 2009 | पहला पन्ना 'वित्त उद्योग के लिए स्पष्ट नियम बनाएँगे'25 फ़रवरी, 2009 | कारोबार 'होम लोन' से परेशान लोगों को सहायता19 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा का पैकेज दोनों सदनों में पारित14 फ़रवरी, 2009 | कारोबार अमरीकी संसद में नए पैकेज पर सहमति11 फ़रवरी, 2009 | कारोबार आर्थिक पैकेज को सीनेट की मंज़ूरी मिली10 फ़रवरी, 2009 | कारोबार अमरीकी सांसद राहत पैकेज पर सहमत07 फ़रवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||