|
'होम लोन' से परेशान लोगों को सहायता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने होम लोन यानी आवासीय ऋण से परेशान लोगों की सहायता के लिए एक योजना की घोषणा की है. कुल 275 अरब डॉलर की इस योजना से 90 लाख अमरीकी परिवारों को लाभ मिलेगा. इसमें से पचास लाख ऐसे 'ज़िम्मेदार-गृहस्वामियों' फिर से वित्तीय सहायता दी जाएगी जो आवासीय ऋण नहीं चुका पा रहे हैं. जबकि 75 अरब डॉलर की राशि 30 से 40 लाख ऐसे परिवारों को दी जाएगी जिनकी मासिक किस्त की राशि घटाने की ज़रुरत है. राष्ट्रपति ओबामा ने इस योजना की घोषणा एरिज़ोना प्रांत में की है जहाँ आर्थिक मंदी की वजह से आवासीय ऋण न चुका पाने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है. बराक ओबामा ने इस योजना की घोषणा 787 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज पर हस्ताक्षर करने के एक दिन बाद की है. योजना की घोषणा करते हुए बराक ओबामा ने ज़ोर देकर कहा है कि इसका लाभ सिर्फ़ उन्हें मिलेगा जिन्होंने नियमों का पालन किया, उन लोगों को नहीं जिन्होंने ग़ैर-ज़िम्मेदाराना ढंग से व्यवहार किया. उल्लेखनीय है कि मकानों की गिरती क़ीमतें वित्तीय क्षेत्र की एक बड़ी समस्या बनी हुई है. दस लाख से अधिक अमरीकी परिवारों को अपने मकान से हाथ धोना पड़ा है और 60 लाख परिवार ऐसे हैं जिनके सामने आवासीय ऋण न चुका पाने की चुनौती खड़ी हुई है. ऐसे में यह योजना उन परिवारों की सहायता के लिए लाई गई है जिनके घर की क़ीमत से उस पर लिया गया कर्ज़ ज़्यादा हो गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें आर्थिक पैकेज पर ओबामा के हस्ताक्षर17 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना आर्थिक पैकेज को सीनेट की मंज़ूरी मिली10 फ़रवरी, 2009 | कारोबार अमरीकी संसद में नए पैकेज पर सहमति11 फ़रवरी, 2009 | कारोबार प्रतिनिधि सभा में नए पैकेज को हरी झंडी14 फ़रवरी, 2009 | कारोबार ओबामा का पैकेज दोनों सदनों में पारित14 फ़रवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||