|
इसराइली सैनिक ग़ज़ा से हटे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सेना का कहना है कि उसने ग़ज़ा पट्टी से अपने सैनिक पूरी तरह से हटा लिए हैं. ग़ौरतलब है कि पिछले लगभग तीन हफ़्ते तक इसराइली सेना ने ग़ज़ा में भीषण बमबारी की थी. इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि 'ग़ज़ा में सीमा के आसपास सेना फिर भी तैनात रहेगी ताकि किसी आपात स्थिति का सामना किया जा सके.' महत्वपूर्ण है कि दिसंबर में फ़लस्तीनी संगठन हमास और इसराइल के बीच संघर्षविराम ख़त्म हो गया था लेकिन हमास ने इसे आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था. हमास का आरोप था कि इसराइल ने अपने वादे पूरे नहीं किए. इसके बाद हमास ने इसराइल पर रॉकेट दागे थे. इसराइल ने भीषण हवाई और ज़मीनी हमले किए थे जिनमें 1300 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे गए थे और 5500 से अधिक घायल हो गए थे. उधर रॉकेट हमलों में 13 इसराइली मारे गए थे जिनमें से तीन आम नागरिक थे. सीमा नाके खोलने का अनुरोध इसराइल के टोही विमान ग़ज़ा के ऊपर अब भी उड़ रहे हैं और उसके नौसैनिक जहाज़ भी तैनात हैं. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के मानवीय राहत प्रदान करने की संस्था के अध्यक्ष जॉन होल्म्स ने इसराइल से अनुरोध किया कि वह ग़ज़ा के साथ सीमा पर सभी नाके खोल दे ताकि सामान की आवाजाही हो सके. उनका कहना था कि जब तक निर्माण के लिए ज़रूरी सामान को ग़ज़ा में आने नहीं दिया जाता तब तक पुनर्निर्माण का काम शुरु नहीं हो सकता. तीन हफ़्ते की हिंसा के बाद इसराइल और हमास के बीच हुआ अस्थायी संघर्षविराम रविवार से शुरु हो गया था लेकिन उसमें सीमा पर लगे नाके खोलने का कोई प्रावधान नहीं है. |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइली सैनिकों की गज़ा से वापसी शुरु18 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना हमास ने भी युद्धविराम किया18 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइल की ओर से एकतरफ़ा युद्धविराम17 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइल में युद्धविराम पर वोट17 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना गज़ा पर अमरीका-इसराइल में समझौता16 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में भीषण संघर्ष, बातचीत जारी15 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा: युद्धविराम पर ठोस प्रगति नहीं15 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना मृतकों की संख्या एक हज़ार से ज़्यादा14 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||