BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 जनवरी, 2009 को 21:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इसराइली सैनिकों की गज़ा से वापसी शुरु
इसराइली सैनिक
हमास ने इसराइल को गज़ा से हटने के लिए एक हफ़्ते का समय दिया है

इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने कहा है कि इसराइल की दिलचस्पी गज़ा में बने रहने में नहीं हैं और वे चाहते हैं कि सैनिक यथाशीघ्र वापस लौट आएँ.

इस बीच गज़ा से इसराइली सैनिकों की वापसी शुरु हो गई है हालांकि सेना ने यह जानकारी देने से इनकार कर दिया है कि उसके कितने सैनिक वापस लौट चुके हैं.

इससे पहले शनिवार को इसराइल ने गज़ा में हमास के ख़िलाफ़ एकतरफ़ा युद्ध विराम की घोषणा कर दी थी.

इसके बाद रविवार को हमास ने भी युद्धविराम की घोषणा कर दी है.

हालांकि युद्धविराम की घोषणाओं के बाद भी हमास की ओर से रॉकेट दागे जाने और इसराइल की ओर से जवाबी हवाई हमलों की ख़बरें मिली हैं.

गज़ा में तीन हफ़्ते पहले इसराइल ने सैन्य कार्रवाई शुरु कर दी थी जिसमें 1300 से अधिक फ़लस्तीनियों की मौत हो चुकी है और पाँच हज़ार से अधिक लोग घायल हुए हैं.

'यथाशीघ्र वापसी'

अंतरराष्ट्रीय समुदाय कूटनीतिक कोशिशों में लगा हुआ है कि गज़ा में युद्धविराम को स्थाई बनाया जा सके. साथ ही इसराइल पर दबाव बढ़ाया है कि वह गज़ा से अपने सैनिकों को हटा ले.

इस दबाव का जवाब देते हुए इसराइली प्रधानमंत्री ओल्मर्ट ने कहा है कि इसराइल गज़ा में नहीं रहना चाहता और चाहता है कि उसके सैनिक यथाशीघ्र गज़ा से लौट आएँ.

गज़ा
गज़ा में हुए नुक़सान का आकलन किया जा रहा है

उन्होंने यह बात यरुशलम में यूरोपीय नेताओं के साथ पत्रकारवार्ता में कही है.

इसी पत्रकारवार्ता में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने कहा है कि गज़ा से इसराइली सैनिकों की वापसी के साथ ही इसराइल को गज़ा आने-जाने का रास्ता भी खोल देना चाहिए जिससे कि गज़ा में मानवीय सहायता पहुँचाई जा सकें.

इससे पहले मिस्र में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में फ़्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी ने कहा कि सम्मेलन में शामिल सभी देशों ने इसराइल की रक्षा ज़रुरतों का समर्थन किया है लेकिन गज़ा से इसराइली सैनिकों की वापसी की मांग की है.

सम्मेलन के मेज़बान, मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक़ ने कहा है कि गज़ा की घेरेबंदी ख़त्म होनी चाहिए.

युद्धविराम के बावजूद

उधर गज़ा में युद्धविराम की स्थिति अभी भी नाज़ुक बनी हुई है.

इसराइल की ओर से युद्धविराम की घोषणा करने के बाद हमास ने सीमापार इसराइल पर क़रीब 20 रॉकेट दागे हैं.

और इसके जवाब में इसराइल ने भी हवाई हमला किया है.

इसराइली पुलिस का कहना है कि हमास की युद्धविराम की घोषणा के बाद भी कम से कम तीन रॉकेट दागे हैं.

इस बीच डॉक्टरों ने कहा है कि गज़ा में मलबों के नीचे से 95 फ़लस्तिनियों के शव निकाले गए हैं और इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 1300 पहुँच गई है.

संघर्ष में 13 इसराइली भी मारे गए हैं जिनमें से 10 सैनिक हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
हमास ने भी युद्धविराम किया
18 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
इसराइल में युद्धविराम पर वोट
17 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
बस अब रुक जाओः बान की मून
14 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>