|
बस अब रुक जाओः बान की मून | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा पर इसराइली हमलों को रोकने की कूटनीतिक कोशिशों को तेज़ करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून मिस्र पहुंचे हैं लेकिन इस बीच इसराइल ने गज़ा के शहरी इलाक़ों में ज़बर्दस्त बमबारी की है. न्यूयॉर्क से रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, "मैं दोनों पक्षों से कहता हूँ, बस अब रुक जाओ." अपनी मिस्र यात्रा के दौरान मून राष्ट्रपति होस्नी मुबारक से मुलाक़ात करेंगे जिसमें शांति स्थापना के मिस्र के प्रयासों पर बातचीत होगी. मिस्र के बाद मून जार्डन, इसराइल, पश्चिमी तट यानी वेस्ट बैंक, तुर्की, लेबनान, सीरिया और कुवैत जाएंगे. मिस्र एक ऐसे समझौते के प्रयास कर रहा है जिसके तहत शांति सैनिकों का नया दल ग़ज़ा के उत्तरी सीमा की निगरानी कर सकेगा. बीबीसी संवाददाता के अनुसार ऐसी उम्मीद की जा रही है एक ऐसा समझौता होगा जिसके तहत इसराइल अपनी सीमा पर कुछ क्रासिंग प्वाइंट्स को खोलेगा जिससे मानवीय सहायता ग़ज़ा में पहुंच सके. उधर इसराइल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमास को मिल रहे हथियारों की आपूर्ति रोकने के मिस्र के प्रयासों की सराहना की है. इसराइल ने ग़ज़ा के शहरी इलाक़ों में लगभग सौ ठिकानों पर बमबारी की है. इस बीच मिस्र की अगुआई में हमले बंद करने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं. इसराइली सेना अब ग़ज़ा के चुनिंदा इलाक़ों को निशाना बना रही है. सेना का कहना है कि ताज़ा बमबारी में 55 सुरंगों को ध्वस्त कर दिया गया जिनका इस्तेमाल हथियारों की तस्करी में होता था. हमलों के मद्देनज़र घरबार छोड़ने वाले फ़लस्तीनियों की संख्या बढ़ती जा रही है. फ़लस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक 19 दिनों से चल रही लड़ाई में 970 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास का कहना है कि उसके हमले में कई इसराइली सैनिक मारे गए हैं लेकिन इसराइल ने इसका खंडन किया है. बाल अधिकार पर संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनीसेफ ने हमलों में हताहत हो रहे बच्चों की संख्या पर चिंता जताई है और इसराइल पर बाल अधिकारों के प्रति सम्मान न दिखाने का आरोप लगाया है. कूटनीतिक प्रयास लड़ाई के बीच शांति की कोशिशें भी चल रही हैं. मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक ने ताज़ा स्थिति पर सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला से बात की है. ऐसी ख़बरें हैं कि मिस्र हमास नेतृत्व पर युद्धविराम स्वीकार करने का दबाव बना रहा है. इससे पहले हमास के एक प्रवक्ता समी अबू ज़ौहरी ने कहा कि कोई भी समझौता तभी हो सकता है जब इसराइली हमलें बंद हो जाएँ और उसकी सेना पूरी तरह वापस लौट जाए. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून मध्य-पूर्व की यात्रा पर हैं जहाँ वे क्षेत्रीय नेताओं से बात करेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइली कार्रवाई के बीच मून की अपील13 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में इसराइल ने रिज़र्व सैनिक उतारे11 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना मध्य पूर्व पर तुरंत सक्रिय होंगे ओबामा11 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना अभियान तय लक्ष्य के करीब: ओल्मर्ट11 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना गज़ा में हमले तेज़ करने की चेतावनी10 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में युद्धविराम का प्रस्ताव पारित09 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना गज़ा में स्कूलों पर मिसाइल हमला06 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||