|
हमास ने भी युद्धविराम किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हमास ने इसराइल के साथ युद्धविराम की घोषणा कर दी है. काहिरा में हमास के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है और ग़ज़ा से इसकी पुष्टि भी हुई है. हमास के साथ-साथ अन्य गुट भी युद्धविराम करेंगे. हमास ने इसराइल को एक सप्ताह के अंदर ग़ज़ा से अपनी सेना को हटाने को कहा है. हमास के अधिकारी अयमन ताहा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि युद्धविराम अन्य फ़लस्तीनी गुटों पर भी लागू होगा. रॉयटर्स के मुताबिक़ हमास के अधिकारी ने बताया है, "हमास और अन्य गुटों ने ग़ज़ा में तुरंत युद्धविराम की घोषणा कर दी है. इसराइल को अपनी सेना हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है." युद्धविराम इसराइल ने शनिवार रात एकतरफ़ा युद्धविराम की घोषणा की थी. लेकिन इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने कहा था कि ग़ज़ा पट्टी में एकतरफ़ा युद्धविराम की हर मिनट समीक्षा हो रही है. युद्धविराम की घोषणा के कुछ समय बाद तक तो शांति बनी रही लेकिन उसके बाद इसराइली सीमा पर कई रॉकेट दागे गए. रॉकेट हमलों के बाद इसराइल ने भी ग़ज़ा में हवाई हमले किए. इस बीच चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक़ मलबे से 95 फ़लस्तीनियों के शव निकाले गए हैं. इस तरह सैनिक कार्रवाई शुरू होने के बाद अब तक 1300 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं. कार्रवाई के दौरान 13 इसराइलियों की भी मौत हुई है. जिनमें 10 सैनिक हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'युद्धविराम के बाद रॉकेट दागे गए'18 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइल ने की एकतरफ़ा युद्धविराम की घोषणा17 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइल में युद्धविराम पर वोट17 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में भीषण संघर्ष, बातचीत जारी15 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा: युद्धविराम पर ठोस प्रगति नहीं15 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना मृतकों की संख्या एक हज़ार से ज़्यादा14 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना बस अब रुक जाओः बान की मून14 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना मध्य पूर्व पर तुरंत सक्रिय होंगे ओबामा11 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||