|
इसराइल में युद्धविराम पर वोट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल का सुरक्षा मंत्रिमंडल शनिवार को ग़ज़ा में चल रही इसराइली सैन्य कार्रवाई पर विचार करेगा और एकतरफ़ा युद्धविराम लागू करने के प्रस्ताव पर वोट करेगा. इसराइली सरकारी के प्रवक्ता मार्क रेगेव ने कहा है कि उनका मानना है काहिरा में इसराइल के अधिकारियों और हमास के प्रतिनिधियों की बातचीत में पर्याप्त प्रगति हुई है और संघर्षविराम स्वीकार किया जा सकता है. पिछले माह की 27 तारीख़ से जारी इसराइली हवाई हमलों और फिर ज़मीनी कार्रवाई में स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 1170 फ़लस्तीनी मारे गए हैं और पाँच हज़ार से भी ज़्यादा घायल हुए हैं दूसरी ओर इसराइली अधिकारियों के अनुसार हमास के रॉकेट हमलों में 13 इसराइली मारे गए हैं और 233 सैनिक घायल हुए हैं. उधर अमरीका और इसराइल ने गज़ा में हथियारों की तस्करी रोकने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसे एक अहम क़दम माना जा रहा है क्योंकि युद्धविराम के लिए इसराइल की प्रमुख मांग थी कि मिस्र के रास्ते हमास को हथियार गज़ा में लाने से रोका जाए. भीषण तबाही काहिरा में मिस्र के मध्यस्थों की मदद से दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है. हमास ने ज़ोर देकर कहा है कि किसी भी तरह के संघर्षविराम के तहत ये ज़रूरी हो कि इसराइली सैनिक ग़ज़ा से बाहर जाएँ और ग़ज़ा की नाकेबंदी तत्काल ख़त्म हो. पश्चिमी देशों के राजनयिकों का कहना है कि संघर्षविराम से पहले काहिरा में सप्ताह के अंत में समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. ये समझौता इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट, फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के बीच होगा. दक्षिणी ग़ज़ा में दाख़िल हुए एक बीबीसी संवददाता के अनुसार उन्होंने बमबारी से हुई तबाही का भयावह मंज़र देखा है. मिस्र से ग़ज़ा में घुसे बीबीसी संवाददाता क्रिस्टियन फ़्रेज़र ने कहा वहाँ फ़लस्तीनी परिवारों को बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि खाद्य पदार्थों और बिजली की सीमित सप्लाई है और पानी तो लगभग है ही नहीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें मृतकों की संख्या एक हज़ार से ज़्यादा14 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना बस अब रुक जाओः बान की मून14 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइली कार्रवाई के बीच मून की अपील13 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में इसराइल ने रिज़र्व सैनिक उतारे11 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना अभियान तय लक्ष्य के करीब: ओल्मर्ट11 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में युद्धविराम का प्रस्ताव पारित09 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||