|
ग़ज़ा में भीषण संघर्ष, बातचीत जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सैनिक ग़ज़ा के अंदर तक घुस गए हैं जिसके बाद से हमास और इसराइली सेना के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है. संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसी का कहना है कि ग़ज़ा में उसके मुख्यालय के आधे हिस्से में आग लग गई है. इसराइल-ग़ज़ा सीमा पर पत्रकारों से बात करते हुए एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि हमले में तीन कर्मचारी घायल हुए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी मुख्यालय के परिसर में गोले गिरे जो व्हाइट फ़ॉसफ़ोरस गोले लग रहे थे. उन्होंने कहा कि परिसर में 700 लोग थे और वे इस बात को लेकर चिंतित थे कि वहाँ पाँच ईंधन के टैंक भी रखे हुए थे. ये पूछे जाने पर कि क्या हमला इसराइल ने किया है, प्रवक्ता ने कहा कि जानकारी के मुताबिक शायद ही हमास के पास व्हाइट फ़ॉसफ़ोरस उपलब्ध है. महासचिव बान की मून ने हमले पर क्षोभ प्रकट किया है. उनके मुताबिक इसराइल ने उनसे कहा है कि ये बड़ी गलती थी. संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा है कि एजेंसी अब गुरुवार को राहत सामग्री उपलब्ध नहीं करा पाएगी. इसराइली हमले इसराइली सैन्य अधिकारियों के मुताबिक सेना ने बुधवार रात को 70 ठिकानों पर हमला किया जिसमें एक मस्जिद शामिल है. उनके मुताबिक मस्जिद का इस्तेमाल हथियार रखने के लिए किया जा रहा था. बीबीसी के अबू क़मर ने ग़ज़ा से बताया है कि इसराइली टैंक ग़ज़ा के अंदर तक आते दिख रहे हैं और पास ही संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय है. हमले में 21 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. ग़ज़ा में बीबीसी प्रोड्यूसर रुश्दी अबू का कहना है कि जिस परिसर में वे रहते हैं उसके इर्द-गिर्द इसराइली टैंकों का घेरा है. उन्होंने बताया, "मैं अपनी खिड़की से देख सकता हूँ कि हमास और दूसरे फ़लस्तीनी गुटों के लोग इसराइली टैंकों पर गोलीबारी कर रहे हैं. जवाब में इसराइल भी गोलीबारी कर रहा है." इस बीच संघर्षविराम के लिए कोशिशें जारी हैं. मिस्र के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए इसराइल के मुख्य वार्ताकार काहिरा में हैं. हमास के मुताबिक बातचीत में कुछ प्रगति हुई है लेकिन ज़्यादा ब्यौरा नहीं दिया गया है. इसराइल चाहता है कि हमास की सैनिक ताक़त ख़त्म कर दी जाए, जबकि हमास चाहता है कि किसी तरह का संघर्षविराम लागू होने से पहले ग़ज़ा की नाकेबंदी समाप्त हो. |
इससे जुड़ी ख़बरें मृतकों की संख्या एक हज़ार से ज़्यादा14 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना बस अब रुक जाओः बान की मून14 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइली कार्रवाई के बीच मून की अपील13 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में इसराइल ने रिज़र्व सैनिक उतारे11 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना अभियान तय लक्ष्य के करीब: ओल्मर्ट11 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में युद्धविराम का प्रस्ताव पारित09 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||