|
गज़ा पर अमरीका-इसराइल में समझौता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका और इसराइल ने गज़ा में हथियारों की तस्करी रोकने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसे एक अहम क़दम माना जा रहा है क्योंकि युद्धविराम के लिए यह इसराइल की प्रमुख मांग थी कि मिस्र के रास्ते हमास को हथियार गज़ा में लाने से रोका जाए. इस समझौते की घोषणा वॉशिंगटन में इसराइली विदेश मंत्री ज़िपी लिवनी के दौरे के दौरान हुई है, अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस का कार्यकाल ख़त्म होने के कुछ ही देर पहले. हालांकि इस समझौते के विवरण नहीं दिए गए हैं लेकिन माना जा रहा है कि अमरीका इसराइल को ख़ुफ़िया और अन्य सहायता उपलब्ध करवाएगा. ख़बरें हैं कि शनिवार को इसराइल के मंत्रिमंडल की एक बैठक होनी है जिसमें तय किया जाएगा कि क्या संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के अनुरोध को मानते हुए एकतरफ़ा युद्धविराम की घोषणा कर दी जाए. इस बीच काहिरा में इसराइली प्रतिनिधियों की मिस्र के मध्यस्थों से आगे बातचीत हुई है और हमास के प्रतिनिधि मिस्र के मध्यस्थों से शनिवार को मिलने जा रहे हैं. इस बीच हमास के नेता ख़ालिद मशाल ने क़तर में कहा है कि इसराइल को हमास से पहले हमले रोकने चाहिए. जबकि सीरिया के राष्ट्रपति असद ने कहा है कि उनकी राय में अरब शांति प्रक्रिया ख़त्म हो गई है. हमले जारी ख़बर हैं कि इसराइली सेना ने गुरुवार की रात को गज़ा पर 40 हमले किए जिसमें हथियारों की तस्करी के लिए उपयोग में लाई जा रही सुरंगों, रॉकेट लॉन्चिंग ठिकानों और चरमपंथियों के प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि गज़ा के तेल-अलहवा ज़िले से बाद में 23 लोगों के शव निकाले गए. इधर हमास चरमपंथियों ने इसराइल पर हमले जारी रखे. शुक्रवार को हमास ने दस रॉकेट दागे लेकिन सेना का कहना है कि इनसे किसी के हताहत होने की ख़बरें नहीं हैं. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि 27 दिसंबर को हमले शुरु होने के बाद से अब तक 1,105 फ़लस्तिनियों की मौत हूई है और पाँच हज़ार से अधिक घायल हुए हैं. हमास के हमलों से 13 इसराइलियों की मौत हुई है जिसमें से तीन नागरिक हैं और शेष सैनिक. 233 सैनिकों के घायल होने की भी ख़बरें हैं. इस बीच हमास के शीर्ष नेता सैद सियाम के अंतिम संस्कार में गज़ा शहर में हज़ारों लोग शामिल हुए. गुरुवार को उनके भाई के घर पर हुए इसराइली हमले में उनकी मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें हमास के एक बड़े नेता की मौत15 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में भीषण संघर्ष, बातचीत जारी15 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना बस अब रुक जाओः बान की मून14 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना चेतावनी के बाद गज़ा पर हमले11 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना गज़ा में हमले तेज़ करने की चेतावनी10 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना गज़ा में स्कूलों पर मिसाइल हमला06 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइली सेना गज़ा पट्टी में घुसी03 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइल ने तेज़ किए गज़ा पर हमले03 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||