|
लंदन में आतंक की दस्तक:अख़बार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंगलैंड की राजधानी लंदन में गुरुवार की सुबह एक के बाद एक हुए चार बम धमाकों में मारे गए लोगों की संख्या 38 हो गई है. इस हादसे में लगभग 700 लोग घायल हुए हैं. ब्रिटेन के सभी अख़बारों ने बम धमाकों की ख़बर को प्रमुखता दी है और लगभग सभी अख़बारों ने अपने मुखपृष्ठ पर बड़ी-बड़ी तस्वीरें छापीं जिनसे धमाकों की भयावहता बयान होती है. द गार्डियन अख़बार ने सुर्ख़ी लगाई है - लंदन में आतंक का दिन. अख़बार ने पूरे पन्ने पर उस दो मंज़िला बस की तस्वीर छापी है जिसकी ऊपरी मंज़िल विस्फोट के बाद पूरी तरह नष्ट हो गई और उसका मलबा इधर-उधर बिखर गया. गार्डियन ने अंदर के पन्नों पर भी अलग-अलग तस्वीरें और विवरण छापा है. द इंडिपेंडेंट अख़बार ने ज़ख़्मी लोगों की तस्वीर के साथ हेडलाइन लगाई है - टेरर कम्स टू लंदन यानी आतंक ने लंदन में दस्तक दी. फ़िनेंशियल टाइम्स ने सुर्ख़ी लगाई है जिसका मतलब है - लंदन में धमाकों में 37 की मौत, ब्लेयर ने इस्लामी चरमपंथियों को दोषी ठहराया. फ़िनेंशियल टाइम्स में भी उसी बस की तस्वीर छपी है जो बम धमाकों की भयावहता बयान करती है. इसी अख़बार में एक और सुर्ख़ी लगी है - लंदन का जश्न दुख और शोक में बदला. यह बुधवार को लंदन को 2012 के ओलंपिक खेलों की मेज़बानी मिलने पर शुरू हुए जश्न की तरफ़ इशारा था.
द टाइम्स अख़बार ने एक घायल की तस्वीर छापी है जिसे एक व्यक्ति सहारा देकर ढाँढस बंधाने की कोशिश कर रहा है. अख़बार ने 11 सितंबर के हमले की ही तरह इस हमले को भी नाम दिया है - 7/7 यानी सातें महीने की सात तारीख़ को हुआ हमला. दे डेली टेलीग्राफ़ अख़बार ने सुर्ख़ी लगाई है - Al Qaeda brings terror to the heart of London यानी अल क़ायदा का आतंक लंदन के बीचों-बीच पहुँचा. इस हैडिंग के साथ पूरे पन्ने पर एक ज़ख़्मी आदमी की तस्वीर भी छपी है. इनके अलावा डेली मेल, डेली एक्सप्रेस, द सन, डेली मिरर वग़ैरा सभी अख़बारों ने बम धमाकों से हुए नुक़सान और अन्य विवरण छापा है जिनमें धमाकों में जीवित बचे लोगों का अनुभव भी शामिल है. द सन अख़बार ने सुर्ख़ी लगाई है जिसका मतलब है कि हमारा यानी ब्रितानियों का मनोबल कभी नहीं टूटेगा. डेली एक्सप्रेस कहता है - हम ब्रितानी लोग कभी हार नहीं मानेंगे. कुछ अख़बारों ने अनुमान व्यक्त किया है कि हो सकता है कि ये धमाके आत्मघाती हमलों के ज़रिए किए गए हों. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||