अमरीका में सैमसंग के नए फ़ोन पर रोक

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी राज्य कैलिफॉर्निया में एक अदालत ने सैमसंग के गैलेक्सी नैक्सस स्मार्टफोन की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया है.
ये आदेश इसलिए दिया गया क्योंकि पेटेंट को लेकर सैमसंग का एपल के साथ एक कानूनी विवाद चल रहा है.
इससे पहले लूसी कोह नाम की न्यायाधीश ने सैमसंग के गैलैक्सी टैब 10.1 टैबले की बिक्री पर रोक लगा दी थी.
कैलिफॉर्निया स्थित एपल और सैमसंग के बीच पेटेंट को लेकर विश्व भर में कई कानूनी विवाद चल रहे हैं.
जहां एपल ने सैमसंग पर उसके डिज़ाइन और लुक चोरी करने का आरोप लगाया हैं, तो वहीं दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग का कहना है कि एपल ने फोन और टेबलेट पीसी को इंटरनेट से जोड़ने के उसके पेटेंट की चोरी की है.
टैबलेट पीसी और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां एपल और सैमसंग विश्व की सबसे बड़ी ऐसी कंपनियां हैं.
सैमसंग निराश
न्यायाधीश ने सैमसंग गैलेक्सी नैक्सस स्मार्टफोन की बिक्री पर रोक तो लगाई है, लेकिन साथ ही उन्होंने एपल को आदेश दिया कि वे 10 करोड़ डॉलर के बॉन्ड जमा करे.
अगर सैमसंग ये केस जीत जाता है तो इस बॉन्ड की राशि का इस्तेमाल उसके नुकसान की भरपाई के लिए किया जाएगा.
इस फैसले पर सैमसंग ने निराशा जताई है. एक वक्तव्य में कंपनी ने कहा कि वो गैलेक्सी नैक्सस को लोगों तक पहुंचाने के लिए कानूनी मदद लेगी.
एपल के आई-फोन और आई-पैड की सफलता की वजह से एपल दुनिया की सबसे कीमती कंपनी बन गई है.
इस बीच गैलेक्सी और दूसरे उत्पादों की बिक्री की वजह से सैमसंग के हाथ भी बड़ी सफलता लगी है.
विश्लेषकों का कहना है कि चूंकि स्मार्टफोन और टेबलेट पीसी की बढ़ती मांग की वजह से दोनो कंपनियां बाज़ार में अपनी जगह कायम करने में लगी हैं.












