'ओसामा ने दी बदला लेने की धमकी'

फ़ाइल चित्र

अल जज़ीरा पर प्रसारित हुए एक ऑडियो टेप पर कहा गया है कि अगर अमरीका ने 9/11 हमलों के कथित हमलावर को मौत की सज़ा दी तो अमरीकियों को मार दिया जाएगा.

टेप में कहा गया है कि संदेश ओसामा बिन लादेन की तरफ़ से है.

खालिद मोहम्मद समेत 9/11 हमलों के पांचों अभियुक्तों के ख़िलाफ़ न्यूयॉर्क में मुकदमा चलेगा.

टेप पर दिए संदेश में कहा गया है, “व्हाइट हाउस ये मंशा जता चुका है कि खालिद मोहम्मद और दूसरे लोगों को मौत की सज़ा दी जाएगी. जिस दिन अमरीका ये फ़ैसला लेगा, उसी दिन अमरीका ये भी तय कर देगा कि हम हर उस अमरीकी को मार देगें जो हमारी पकड़े में आएँगा.”

गुरुवार को प्रसारित हुई टेप में ओबामा पर आरोप लगाया गया है कि वे पहले के राष्ट्रपति के कदमों पर चल रहे हैं. टेप में कहा गया है, "व्हाइट हाउस में राजनेता हमारे ख़िलाफ़ अन्याय करते रहे हैं और अब भी कर रहे हैं. वे सोचते थे कि अमरीका बचा रहेगा लेकिन 9/11 के हमलों के ज़रिए हमारी आवाज़ लोगों ने सुनी."

व्हाइट हाउस अधिकारियों ने अभी ये फ़ैसला नहीं लिया है कि मुकदमा केंद्रीय कोर्टरूम में होगा या किसी सैन्य कमीशन के तहत.

पेंटागन का कहना है कि खालिद मोहम्मद ने ये मान लिया है कि वे 2001 में न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में हुए हमलों के लिए ज़िम्मेदार हैं.

पांचों अभियुक्तों का मुकदमा न्यूयॉर्क में करवाने के फ़ैसले को लेकर व्हाइट हाउस की आलोचना हो रही है. आलोचकों का कहना है कि ग्राउंड ज़ीरो के पास होने वाला ये मुक़दमा खर्चीला होगा और बाधा डालेगा.

2003 में पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद खालिद मोहम्मद को सीआईए की गुप्त जेल में रखा गया था जहाँ उनसे सख़्त तौर तरीकों के तहत पूछताछ की गई थी. इसमें वाटरबोर्डिंग तकनीक शामिल है. 2006 में उसे ग्वांतानामो बे भेज दिया गया था.

जनवरी में भी एक टेप जारी हुआ था जिसमें अमरीका को ग्लोबल वार्मिंग के लिए दोषी ठहराया गया था. वो आवाज़ भी ओसामा की बताई गई थी.