पाक: फ़िल्म 'मालिक' पर बैन हटा

इमेज स्रोत, MAALIK MOVIE FACEBOOK
पाकिस्तान की एक अदालत ने विवादस्पद फ़िल्म 'मालिक' की स्क्रीनिंग पर लगी रोक को हटा दिया है.
पाकिस्तान की सरकार ने फ़िल्म 'मालिक' के प्रदर्शन पर अप्रैल के महीने में रोक लगाई थी.
इस फ़िल्म में कथित तौर पर नेताओं की तुलना में सेना को अच्छी भूमिका में चित्रित किया गया है.
सिनेमाघरों में तीन हफ़्तों तक फ़िल्म के प्रदर्शन के बाद संघीय सरकार ने इस पर रोक लगाई.

इमेज स्रोत, maalik movie facebook
सिंध के हाईकोर्ट के फ़िल्म ने प्रदर्शन पर लगी पाबंदी को हटाया है और अब ये पूरे पाकिस्तान में दिखाई जा सकती है.
फ़िल्म 'मालिक' में कई बातों के अलावा ये भी दिखाया गया है कि एक प्रांत के मुख्यमंत्री को उसका सुरक्षा गार्ड ही गोली मार देता है.
कई आलोचकों का कहना है कि इस फ़िल्म में अफ़ग़ान तालिबान के एक पूर्व सदस्य को हीरो की तरह से पेश किया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












