भारत-पाक रिश्ता बॉक्स ऑफ़िस का हिट फ़ॉर्मूला

इमेज स्रोत, agency
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
भारत और पाक़िस्तान शांति समझौते के भले ही किसी भी फॉर्मूला पर एकमत ना हों, लेकिन भारत-पाक़ का यही रिश्ता बॉलीवुड के लिए हिट फॉर्मूला बन चुका है.
लगभग सभी बड़े बैनर इस फॉर्मूले को अलग-अलग तरीक़े से आज़माते रहे हैं.
अब तक का अनुभव तो यही बताता है कि इस फॉर्मूले ने फिल्म निर्माता को फ़ायदा ही पहुंचाया है.

इमेज स्रोत, agency
बॉलीवुड में भारत-पाक़ रिश्ते को लेकर कई फ़िल्में बनीं. कभी बंटवारा, तो कभी युद्ध, और कभी भाईचारा. इनमें ज़्यादातर फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब ही साबित हुईं.
एक नज़र इन फिल्मों पर:

इमेज स्रोत, Spice PR
बजरंगी भाईजान
2015 में आई कबीर ख़ान की निर्देशित फ़िल्म 'बजरंगी भाईज़ान' भारत-पाक़िस्तान में भाईचारे को दर्शाती फ़िल्म थी. लगभग 90 करोड़ में बनी बजरंगी भाईज़ान ने सलमान के करिश्मे के सहारे लगभग 316 करोड़ की कमाई की. पाक़िस्तान का मानवीय पक्ष सामने लाने के बावजूद इसे पाक़िस्तान में ठंडा रिस्पॉन्स ही मिला.

इमेज स्रोत, Spice PR
एक था टाइगर
यशराज़ की 2012 में आई फ़िल्म 'एक था टाइगर' में सलमान ख़ान भारतीय जासूस बने थे, जो पाक़िस्तानी जासूस कैटरीना कैफ से इश्क़ कर बैठता है. एक्शन और रोमांस से भरी इस फ़िल्म को भारत में बहुत पसंद किया गया. 90 करोड़ में बनी एक था टाइगर ने लगभग 200 करोड़ की कमाई की.

इमेज स्रोत, Disney PR
फ़िल्मीस्तान
बहुत छोटे बजट में बनी 'फ़िल्मीस्तान' में दोनों मुल्कों की फ़िल्मों के प्रति दीवानगी दिखाई गई थी. छोटे बजट की इस फ़िल्म ने करीबन 6 करोड़ की कमाई कर सबको हैरान कर दिया था.

इमेज स्रोत, agency
वीर-ज़ारा
बॉलीवुड के किंग ऑफ़ रोमांस यश चोपड़ा ने शाहरुख़ ख़ान के साथ 'वीर-ज़ारा' बनाई. इसमें भारतीय वायुसेना के पायलट बने शाहरुख़ ख़ान को लाहौर की लड़की प्रीटी जिंटा से प्यार हो जाता है. उसके लिए वो अपनी पहचान खोने को भी तैयार हो जाता है. 2004 में 25 करोड़ में बनी वीर-ज़ारा ने लगभग 100 करोड़ का कारोबार किया और यश चोपड़ा की बेहतरीन फ़िल्मों में अपना नाम दर्ज करवाया.

इमेज स्रोत, agency
ग़दर एक प्रेम कहानी
2001 में 18 करोड़ की लागत से भारत-पाक़िस्तान के बंटवारे पर बनी फ़िल्म 'ग़दर - एक प्रेम कथा' ने बॉक्स ऑफिस पर ग़दर ही मचा दिया. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर यह फिल्म बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म बनी. फ़िल्म में सनी देओल का हैण्डपंप उखाड़ने वाला दृश्य आज भी दर्शकों का पसंदीदा सीन है.

इमेज स्रोत, J P Dutta films
बॉर्डर
1971 के भारत-पाक़िस्तान युद्ध पर आधारित 1997 में आई जेपी दत्ता की फ़िल्म 'बॉर्डर' लगभग 11 करोड़ में बनी थी. इस फ़िल्म ने 50 करोड़ से अधिक की कमाई की. इसी फिल्म का गाना 'संदेसे आते हैं...' बहुत लोकप्रिय हुआ था.

इमेज स्रोत, agency
हिना
'हिना' भारत-पाक़ संबंधों पर बनी एक उम्दा फ़िल्म है. वरिष्ठ पत्रकार जेपी चौकसे के मुताबिक़ राज कपूर के ज़हन में हिना की कहानी मनमोहन देसाई की 1960 में बनी राज कपूर और नूतन की फ़िल्म 'छलिया' के दौरान आई थी. राज कपूर की इस ख़्वाहिश को उनके तीनों बेटों रणधीर, राजीव और ऋषि कपूर ने 1991 में हकीकत में बदला. फ़िल्म का निर्देशन रणधीर कपूर ने किया, तो राजीव कपूर ने बड़े भाई रणधीर के साथ मिलकर निर्माता का काम संभाला.
छोटे भाई ऋषि कपूर ने अभिनय की कमान संभाली. पाकिस्तानी अभिनेत्री ज़ेबा बख़्तियार ने फ़िल्म में पाक़िस्तानी लड़की हिना का किरदार निभाया, जिसे याददाश्त खो बैठे हिंदुस्तानी लड़के (ऋषि कपूर) से प्यार हो जाता है. फ़िल्म को दोनों देशो के दर्शकों ने सर आंखों पर बिठाया. चार करोड़ में बनी हिना फ़िल्म ने दुगनी कमाई की थी.

इमेज स्रोत, M S Sathyu
गरम हवा
1973 में आई एमएस सथ्यू की भारत-पाक़िस्तान के बटवारे पर बनी फ़िल्म 'गर्म हवा' ने बटवारे के दर्द को खूबसूरती से बयां किया. दस लाख में बनी गर्म हवा बलराज सहानी की आखरी फ़िल्म थी. चौकसे के मुताबिक यह फिल्म सिल्वर जुबली तो नहीं मना पाई, पर कमाई कर गई. भारत में राजनीतिक उतार-चढ़ाव के कारण 'गर्म हवा' को करीबन 8 महीने सेंसर बोर्ड की गिरफ्त में रहना पड़ा. 'गर्म हवा' भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भी गई थी.

इमेज स्रोत, Raindrop
भारत-पाक़िस्तान के रिश्ते में अब नया फ़िल्मी रंग जोड़ने आ रही है कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म 'हैप्पी भाग जाएगी'. इसमें अभय देओल, जिमी शेरगिल और डायना पेंटी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. तनाव भरे रिश्तों में कॉमेडी का रंग भरनेवाला यह फिल्म क्या लोगों को लुभा पाएगी? यह तो वक़्त ही बताएगा.
(सभी आंकड़े, उपर दी गई फ़िल्मों से संबंधित प्रोडक्शन हाउस और बॉक्स ऑफ़िस इंडिया (ट्रेड मैग़ज़ीन) से लिए गए हैं, यह आंकड़े 16 अगस्त 2016 तक के हैं )












