रियो: मेडल के साथ मिला शादी का प्रस्ताव

इमेज स्रोत, EPA
रियो ओलंपिक 2016 में खेलों के रोमांच के बीच एक रोमांटिक और बेहद अनोखे अंदाज़ में शादी का प्रस्ताव भी सुर्ख़ियां बन गया.
रविवार को रियो में चीन की तैराक खोह जोह ने महिलाओं के तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड में रजत पदक जीता.
लेकिन जीत के इस मेडल का जश्न तब कई गुना बढ़ गया जब उन्हें उनके ब्वॉयफ्रेंड चिन की ने मेडल सेरेमनी के दौरान ही घुटने के बल बैठकर शादी का प्रस्ताव दे दिया.
टेलीविजन पर लाखों दर्शकों ने चिन के इस अंदाज़ को स्क्रीन पर लाइव देखा.
चिन की भी एक तैराक हैं और पुरुषों के तीन मीटर सिंक्रोनाइज़्ड स्प्रिंगबोर्ड के कांस्य पदक विजेता भी हैं. चिन का ये अंदाज़ खोह जोह के दिल को छू गया और उन्होंने हां कह कर अपनी ज़िंदगी के इस लम्हे को ख़ास बना दिया.

इमेज स्रोत, AP
खोह जोह ने कहा ''हम 6 साल से डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन मैंने सोचा नहीं था कि वो मुझे आज प्रपोज़ करेंगे. उन्होंने बहुत सी बातें कही, कई सारे वादे किए, लेकिन मुझे लगता है कि जिस चीज़ ने मेरे दिल को छुआ वो है कि ये वो शख़्स है जिसपर मैं पूरी ज़िदंगी भरोसा कर सकती हूं.''
हालांकि कुछ दर्शकों को लगता है कि ये हैरान कर देना वाला शादी का प्रपोज़ल खोह जोह की मेडल पाने की उपलब्धि पर भारी पड़ गया.

इमेज स्रोत, AFP
वो छलांग है जिसे खोह जोह ने पदक की उम्मीद जुड़ी थी.

इमेज स्रोत, Reuters
पोडियम पर ब्वॉयफ्रेंड कैमरामैन के झुंड के साथ पहुंचा.

इमेज स्रोत, AP
टीवी के दर्शकों के सामने वो घुटनों के बल बैठे.

इमेज स्रोत, AP
खोह जोह ब्वायफ्रेंड के इस अंदाज़ को देख भावुक हो गईं

इमेज स्रोत, Reuters
खोह जोह ने अपना चेहरा हाथों से ढक लिया और रजत पदक उनके गले में चमकता रहा

इमेज स्रोत, Reuters
चिन की अपने जज़्बातों को बयां करते हुए

इमेज स्रोत, EPA
वो लम्हा जब दर्शकों को महसूस हो गया कि चिन की का मकसद पूरा हो गया

इमेज स्रोत, Reuters
वो खड़े हुए और खोह जोह को अंगूठी पहना दी

इमेज स्रोत, AP
उन्होंने एक दूसरे को गले लगाया और तस्वीर पूरी दुनिया में छा गई

इमेज स्रोत, AFP
साथी मेडल विजेता जो ख़ुशी के इन लम्हों के साझीदार बने
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












