पहली बार ओलंपिक मेडल पाने वाले ये देश

इमेज स्रोत, Getty
रियो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे कई देश हैं जिन्होंने पहली बार गोल्ड मेडल या कोई भी मेडल जीता है. इसमें पोर्टो रिको, वियतनाम, फ़िजी, कोसोवो, और सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं.
पोर्टो रिको की मोनिका प्वीग ने एकल महिला टेनिस में जीत दर्ज कर अपने देश को पहली बार ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाया है.
मोनिका प्वीग ने दूसरी वरीयता प्राप्त जर्मनी की एंजेलीक कैर्बर को सीधे सेटों में हराकर यह उपलब्धि हासिल की.
वियतनाम के होआंग शुआन वीन ने दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीत दर्ज कर वियतनाम की झोली में अब तक का पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल डाला है.
उन्होंने यह स्पर्धा 202.5 के स्कोर के साथ जीती.
कोसोवो ने भी ओलंपिक में अपना खाता खोलते हुए पहली बार कोई मेडल हासिल किया है.

इमेज स्रोत, Getty
कोसोवो की माज़ालिंडा केलमेंडी ने जूडो के 52 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर कोसोवो को यह सुनहरा मौक़ा दिया है.
फ़ाइनल में उन्होंने इटली की ओदेत्ते ग्यिफ्रीडा को हराया था.
फ़िजी की पुरुष रग्बी टीम ने रग्बी सेवन मुक़ाबले में ब्रिटेन को हराकर पहली बार कोई गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

इमेज स्रोत, AP
इस जीत के बाद फ़िजी की सड़कों पर ज़बरदस्त ख़ुशियां मनाई गईं. बैंक और दुकानें बंद थीं और लोग सड़कों पर नाच-गा रहे थे.
सिंगापुर के जोसेफ़ स्कूलिंग ने तैराकी की 100 मीटर बटरफ़्लाई स्पर्धा में अमरीकी तैराक माइकल फलेप्स को हराकर सिंगापुर के लिए अब तक का पहला गोल्ड मेडल जीता.
21 वर्षीय स्कूलिंग ने 50.39 सेकेंड में रेस पूरी कर ओलंपिक में एक नया रिकॉर्ड बनाया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












