डोपिंग: रूसी 'व्हिस्लब्लोअर' का अकाउंट हैक

इमेज स्रोत, AP

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने इस बात की पुष्टि की है कि रूसी 'व्हिस्लब्लोअर' यूलिया स्टेपानोवा का अकाउंट हैक हुआ था.

इस अकाउंट से उनकी लोकेशन का पता चल सकता है.

यूलिया ने वाडा को रूस में सरकार समर्थित डोपिंग प्रोग्राम की जानकारी दी थी और जांच में मदद की थी. इसके बाद वो गुप्त जगह में रह रही हैं.

वाडा ने इससे पहले चेतावनी दी थी कि उसकी वेबसाइट हैक हो चुकी है. इसके बाद पाया गया कि 800 मीटर दौड़ की रनर यूलिया सटेपानोवा के अकाउंट के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है.

इमेज स्रोत, AP

एजेंसी ने उनके अकांउंट को तत्काल लॉक कर दिया है और एथलीट को बता दिया है.

वाडा की एंटी डोपिंग एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट (एडीएएमएस) एथलिटों को दुनिया में कहीं से भी अपनी लोकेशन की जानकारी शेयर करने की अनुमति देता है.

स्टेपानोवा के पति विटाली रूस के पूर्व एंटी-डोपिंग अधिकारी हैं. पिछले महीने इस जोड़े ने रूसी डोपिंग टेस्ट की गड़बड़ियों को उजागर करने के बाद रूस छोड़ दिया था.

उन्होंने इसके बाद बीबीसी को बताया था कि वो अपनी नई जगह पर "सुरक्षित महसूस" करते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)