जमैका की इलेन थॉम्पसन को 100 मीटर का गोल्ड

इमेज स्रोत, Getty
जमैका की एथलीट इलेन थॉम्पसन ने महिलाओं की सौ मीटर दौड़ में दो बार की चैंपियन फ्रेजर-प्राइस को पीछे छोड़कर गोल्ड मेडल हासिल किया है.
उन्होंने दौड़ पूरा करने में 10.71 सेकेंड का समय लिया. टोरी बूवी को रजत और फ्रेजर-प्राइस को कांस्य पदक हासिल हुआ.
ब्रिटेन के मोहम्मद फराह ने दस हज़ार मीटर की दौड़ में जीत दर्ज कर गोल्ड हासिल किया है.
इस गोल्ड के साथ 33 साल के फराह तीन गोल्ड मेडल जीतने वाले ब्रिटेन के पहले धावक बन गए हैं.

इमेज स्रोत, Getty
वहीं लॉरा ट्रॉट ने साइकलिंग के टीम इवेंट में अमरीका को हराकर गोल्ड मेडल जीत कर रिकॉर्ड बनाया है.
वो ओलंपिक में तीन गोल्ड जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला बन गई हैं.
अमरीकी तैराक माइकल फेल्प्स ने टीम इवेंट 4x100 मेडले रिले में गोल्ड मेडल जीता. यह उनका ओलंपिक में 23वां गोल्ड मेडल है.
उन्होंने रयान मर्फी, कोली मिलर और नैथन एड्रियन के साथ मिल कर तीन मिनट 27.95 सेकंड का समय लिया और नया रिकॉर्ड बनाया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












