लिखावट भी कॉपी कर लेगा कंप्यूटर

इमेज स्रोत, Other
अब कंप्यूटर आपकी हैंडराइटिंग की हूबहू कॉपी कर देगा.
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) के शोधकर्ताओं का दावा है कि उन्होंने एक ऐसा सॉफ़्टवेयर तैयार किया है जो किसी की भी हैंडराइटिंग की कॉपी कर सकता है.
वैसे पहले से ही हैंडराइटिंग के स्टाइल को कॉपी करने का प्रोग्राम मौजूद है.
लेकिन टौन हेंसी और उसके यूसीएल के शागिर्दों का दावा है कि उन्होंने जिस सॉफ़्टवेयर को बनाया है वह किसी की गंदी से गंदी लिखावट को भी हूबहू कॉपी कर देगा.
अपने सिस्टम को उन्होंने नाम दिया है 'माई टेक्सट इन योर हैंडराइटिंग'. इस सॉफ़्टवेयर के तहत उन्होंने ऐतिहासिक हस्तियों की लिखावट को कौपी किया है. जिसमें अब्राहम लिंकन, शेरेलक होम्स और महान लेखक कोनन डोयल शामिल हैं.
जबकि कोनन डोयल ने कभी माई डियर वाट्सन नहीं लिखा लेकिन यूसीएल टीम ने लाइन को पूरा करने के लिए उनकी लिखावट में यह भी लिखने की कोशिश की है.

इमेज स्रोत, Other
लेकिन अब सवाल उठता है कि इसका उपयोग क्या होगा?
यदि बैंक कुछ संवेदनशील काग़ज़ात और नया क्रेडिट कार्ड भेजना चाहता है जो हाथ से लिखा हुआ और पर्सनल लेटर लगे तो वह इसे प्रयोग कर सकता है.
किसी को जन्मदिन का बधाई संदेश भेजने के लिए भी इस सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इमेज स्रोत, Other
लेकिन अब लोगों को बड़ा डर भी हो सकता है कि इस सॉफ़्टवेयर का दुरुपयोग हस्ताक्षर की कॉपी कर किया जा सकता है? इस मामले में शोधकर्ताओं का कहना है कि जब आप इसे माइक्रोस्कोप से देखेंगे तो आपको इंसान और मशीन के हस्ताक्षर में फ़र्क़ आसानी से पता चल जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












