सेल्फी लें और पासपोर्ट फोटो में बदलें

इमेज स्रोत, iStock
सेल्फी लेने की बीमारी आजकल सभी को है. लेकिन कुछ लोग दूसरों से बढ़िया सेल्फी ले लेते हैं और कुछ हमेशा इस कोशिश में लगे रहते हैं.
बढ़िया सेल्फी लेने के लिए कभी कभी दर्जनों बार कोशिश करनी पड़ती है. एक बार अपने लिए बढ़िया सेल्फी लेनी सीख ली तो उसके बाद ग्रुप के लिए भी सेल्फी लेनी सीखनी पड़ेगी, क्योंकि ये थोड़ी अलग कला है.
किस फोटो के लिए कौन सा एंगल सही है, ये तो बार बार सेल्फी लेने के बाद ही पता चलता है.
सेल्फी लेने के बाद उस तस्वीर को क्या दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है? अब तक तो ऐसा नहीं था, लेकिन अब ऐसे सॉफ्टवेयर जल्दी ही मिलेंगे जिससे सेल्फी को एक आम तस्वीर में बदला जा सकेगा.

इमेज स्रोत, andrew pye radu sporea
एडिक्टिव टिप्स की <link type="page"><caption> रिपोर्ट</caption><url href="http://www.addictivetips.com/web/remove-angles-from-a-selfie-pose-to-get-a-normal-looking-photo" platform="highweb"/></link> के अनुसार प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी की रिसर्च टीम ने रीपोज़ नाम का ऐप बनाया है. यह ऐप आपकी सेल्फी को एक आम फोटो में बदलने में मदद करता है.
रीपोज़ ऐप पर अपनी सेल्फी को आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://faces.cs.princeton.edu" platform="highweb"/></link> टेस्ट कर सकते हैं.
सबसे पहले अपनी एक फोटो ऐप पर अपलोड कीजिये. इस फोटो में आपका पूरा चेहरा होना चाहिए. कोई भी हिस्सा फोटो में कटा नहीं होना चाहिए.
अब ऐप में दिए गए 'अपलोड योर ओन इमेज' ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. अपलोड होने के बाद अपने फोरहेड और कानों को तस्वीर पर मार्क कर दीजिये. उसके बाद ऐप इसे किसी भी आम फोटो में बदल देगा.

इमेज स्रोत, Thinkstock
एडिक्टिव टिप्स ने तरह तरह की सेल्फी के साथ इसे टेस्ट किया है. उसके नतीजे काफी बढ़िया दिखाई दिए.
लेकिन एक बात याद रखनी होगी कि कभी कभी एक ही सेल्फी को आम पासपोर्ट फोटो में बदलने के लिए एक से ज़्यादा बार कोशिश करनी पड़ सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












