हिलेरी क्लिंटन पर मुक़दमा दायर हुआ

इमेज स्रोत, Reuters
लीबिया के बेनगाज़ी शहर में 2012 में मारे गए दो अमरीकी जवानों के परिजनों ने राष्ट्रपति पद की दौड़ में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के ख़िलाफ़ अमरीकी कोर्ट में मुक़दमा दायर कर दिया है.
बेनगाज़ी में मारे गए शीन स्मिथ और टायरन वुड के परिजन, पैट्रिसिया स्मिथ और चार्ल्स वुड ने हिलेरी पर 'मानहानि और अनुचित मृत्यु' को लेकर दावा ठोंका है.
इस दावे में कहा गया है कि हिलेरी के अपने निजी ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल किया जिसके कारण सुरक्षा में हुई चूक की वजह से उनके बच्चों की मौत हुई.

इमेज स्रोत, Getty
हिलेरी के ये ईमेल संदेश 2012 में लीबिया के बेनग़ाज़ी शहर में अमरीकी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले से जुड़े हैं.
परिजन ने हिलेरी पर मीडिया में उनके बच्चों की मानहानि का आरोप भी लगाया है.
इस्लामी चरमपंथियों ने 2012 में अमरीका के डिप्लोमेटिक कम्पाउंड पर हमला कर दिया था.
इस हमले में चार अमरीकियों की मौत हो गई थी. इस हमले में राजनायिक क्रिस स्टीवन भी मारे गए थे.

इमेज स्रोत, Getty
हालांकि इस वर्ष की शुरुआत में रिपब्लिकन हाउस कमेटी ने हिलेरी को इस संदर्भ में क्लीन चिट दे दी थी.
यह मुक़दमा परिजन की तरफ़ से फ्रीडम वॉच नामक समूह ने दायर किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












