सीरिया: युद्ध के हालात, 'सैकड़ों ने अलेपो छोड़ा'

इमेज स्रोत, AFP
सीरिया के शहर अलेपो में लड़ाई के हालात से सैकड़ों लोगों को निकाला गया है.
सरकारी समाचार एजेंसी साना का कहना है कि आम लोगों को बसों में बिठा कर अस्थायी शिविरों में भेजा गया है.
एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ विद्रोहियों ने सरकार के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.
सीरियाई सरकार के सहयोगी रूस ने गुरुवार को घोषणा की थी कि आम लोगों और विद्रोहियों को निकालने के लिए चार रास्ते खोले जाएंगे.
रूस का कहना है कि अब तक 169 आम लोग और दर्जनों विद्रोही शहर के पूर्वी हिस्से को छोड़ चुके हैं.
संयुक्त राष्ट्र, अमरीका और कुछ सहायता एजेंसियों ने इस कदम का स्वागत किया है, हालांकि उनकी कुछ चिंताएं भी हैं.
अमरीका ने कहा है कि इस क़दम का मक़सद आम लोगों को पूर्वी अलेपो से निकालना और विद्रोहियों का आत्मसमर्पण कराना हो सकता है.
शुक्रवार को सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत ने कहा था कि शहर से बाहर जाने के रास्तों को संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में दिया जाना चाहिए और लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए 48 घंटे का युद्धविराम होना चाहिए.
विद्रोहियों के नियंत्रण वाले पूर्वी अलेपो में लगभग तीन लाख लोग फंसे हैं और संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि अगस्त के मध्य तक वहां खाने की किल्लत हो सकती है.
लेकिन सीरिया के विपक्षी कार्यकर्ताओं ने लोगों को पूर्वी अलेपो से निकाले जाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कुछ वीडियो भी जारी किए हैं जिनमें लोगों के निकलने के रास्ते बंद दिखाए गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












