पाकिस्तानी मॉडल क़ंदील बलोच की हत्या
पाकिस्तानी मॉडल क़ंदील बलोच की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है.
पंजाब पुलिस की प्रवक्ता नबीला गज़ंफ़र ने बीबीसी से उनकी मौत की पुष्टि की है.
पुलिस के मुताबिक़ मुल्तान में क़ंदील के भाई ने ही उनकी हत्या की है.

इमेज स्रोत, QANDEEL BALOCH TWITTER
क़ंदील बलोच को पाकिस्तान की किम करडाशियां कहा जाता है.
सोशल मीडिया पर अपने बेधड़क अंदाज़ के फ़ोटो, वीडियो और कमेंट को पोस्ट करने की वजह से, पाकिस्तान के हर घर में वो जाना-पहचाना नाम हो गई थीं.
क़ंदील हाल ही में एक धर्मगुरु के साथ सेल्फ़ी पोस्ट करने के बाद भी चर्चा में आईं थीं.

इमेज स्रोत, Other
<link type="page"><caption> मुस्लिम धर्मगुरु मुफ़्ती अब्दुल क़वी के साथ इस सेल्फ़ी </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/06/160621_qandeel_baloch_selfie_with_mufti_pkp" platform="highweb"/></link>के बाद पाकिस्तान में काफ़ी हंगामा हुआ था.
वो सोशल मीडिया पर खुलेआम इमरान ख़ान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के प्रति अपने प्यार का इज़हार कर चुकी थीं.

इमेज स्रोत, QANDEEL BALOCH TWITTER
इसी साल मार्च में उन्होंने क्रिकेट के वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट से पहले ऐलान किया था कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देती है तो वो स्ट्रिप डांस (कपड़े उतार कर डांस) करेंगी.
लेकिन भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया और क़ंदील की ये ख़्वाहिश पूरी नहीं हो पाई.












