अफ़्रीका में मोदी ने गांधी को याद किया

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

चार अफ़्रीकी देशों के पाँच दिवसीय दौरे पर निकले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दक्षिण अफ़्रीका के जोहानिसबर्ग में भारतीय समुदाय को संबोधित किया.

अपने भाषण में उन्होंने भारत और अफ़्रीका के नज़दीकी रिश्तों का ज़िक्र करते हुए बताया कि दक्षिण अफ़्रीका ने ही 'मोहनदास' को 'महात्मा' बनाया.

भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व करने वाले मोहनदास करमचंद गांधी लंबे समय तक दक्षिण अफ़्रीका में रहे थे.

अपने भाषण में नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस भारत ने रंगभेद के कारण दक्षिण अफ़्रीका का विरोध किया था, उसी ने रंगभेद समाप्त होने के बाद दक्षिण अफ़्रीका को सबसे पहले अपनाया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, "हम भले ही अलग-अलग क्रिकेट टीमों का समर्थन करते हों, लेकिन हमारी साझी सांस्कृतिक, धार्मिक और आध्यात्मिक विरासत ये सुनिश्चित करती है कि हम क़रीब और जुड़े हुए रहें. "

नरेंद्र मोदी और जैकब ज़ूमा

इमेज स्रोत, Reuters

इससे पहले राजधानी प्रीटोरिया पहुँचे नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा से मुलाक़ात की और व्यापार जगत के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ज़ूमा रक्षा उत्पादन, विनिर्माण, खनन और खनिज के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और आर्थिक रिश्तों को मज़ूबत बनाने पर सहमत हुए.

मोदी ने 7 जुलाई को अपना पांच दिवसीय अफ़्रीकी दौरा शुरू किया है. वो सबसे पहले मोज़ांबीक की राजधानी मापूटो पहुँचे थे.

शुक्रवार को वो दक्षिण अफ़्रीका पहुँचे हैं और इसके बाद केन्या और तंज़ानिया जाएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)