एफ़बीआई ने हिलेरी क्लिंटन से पूछताछ की

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (एफबीआई) ने पूछताछ की है.
एफबीआई ने हिलेरी क्लिंटन से ये पूछताछ उन ई-मेल्स के सिलसिले में की है, जब वो विदेश मंत्री थीं.
क्लिंटन के प्रवक्ता का कहना है कि वो ख़ुद ही पूछताछ के लिए गई थीं.
क्लिंटन ने विदेश मंत्री रहते हुए अपने आधिकारिक ईमेल भेजन के लिए निजी का सर्वर का इस्तेमाल किया था.
एफबीआई इस बात की जांच कर रही है कि क्लिंटन और उनके सगहयोगियों ने गोपनीय जानकारी को संभालने में क्या कोई कोताही बरती थी.
क्लिंटन ने अपने ईमेल संदेशों में गोपनीय जानकारी भेजने से इनकार किया है.
हालांकि अमरीकी विदेश मंत्रालय की जांच में कहा गया है कि क्लिंटन और उनसे पहले अमरीका के विदेश मंत्री रहे कई लोगों ने ईमेल सुरक्षा पर पूरा ध्यान नहीं दिया.
अमरीकी न्याय मंत्रालय इस बात पर विचार कर रहा है कि क्या ऐसा करना अपराध है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












