नहीं बिका दुनिया का सबसे बड़ा अनगढ़ हीरा

'लेज़ेडी ला रोना'

इमेज स्रोत, Getty

दुनिया के सबसे बड़े अनगढ़ हीरे को लंदन में एक नीलामी के दौरान कोई ख़रीदार नहीं मिला.

1,109 कैरेट के इस हीरे का आकार टेनिस की एक गेंद के बराबर है और माना जाता है कि ये हीरा 2.5 अरब साल पुराना है. पिछले सौ साल में इसके जैसा कोई भी हीरा नहीं खोजा गया है.

'लेज़ेडी ला रोना' नाम के इस हीरे की नीलामी के लिए 7 करोड़ डॉलर की न्यूनतम कीमत तय की गई थी, लेकिन बोली छह करोड़ 10 लाख डॉलर पर थम गई. तब ये फ़ैसला किया गया कि इस हीरे को नीलाम नहीं किया जाएगा.

पिछले साल नवंबर में बोत्सवाना की एक खदान से खोजे गए इस हीरे को सर्वोच्च गुणवत्ता वाला हीरा बताया जा रहा है.

बोत्सवाना की स्थानीय भाषा में 'लेज़ेडी ला रोना' का अर्थ है 'हमारा प्रकाश'.

'लेज़ेडी ला रोना'

इमेज स्रोत, SOTHEBY s

लंदन के सॉथबी में जवाहरात विभाग के अध्यक्ष डेविड बेनेट ने बीबीसी को बताया कि ये न सिर्फ आकार और गुणवत्ता में सर्वोच्च है बल्कि इसके जैसा कोई भी बिना तराशा हुआ हीरा कभी भी नीलामी के लिए सार्वजनिक नहीं किया गया है.

अगर ये हीरा बिक जाता तो बोत्सवाना की सरकार को इसका 60 फ़ीसदी हिस्सा मिलता.

जेमेलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ़ अमरीका के अध्ययन के मुताबिक ये हीरा रंग और पारदर्शिता के आधार पर आईआईए श्रेणी में आता है.

इस श्रेणी के हीरे रासायनिक रूप से सबसे शुद्ध और प्रकाश के लिए सबसे ज़्यादा पारदर्शी होते हैं.

ब्रिटेन

इमेज स्रोत, Image copyrightALASTAIR GRANTGETTY IMAGES

इससे बड़ा सिर्फ़ एक हीरा है जो दक्षिण अफ्रीका में वर्ष 1905 में खोजा गया था और ब्रिटेन के किंग एडवर्ड (सातवें) को तोहफ़े में दिया गया था.

3,106 कैरेट के 'कलिनन' हीरे के नौ टुकड़े किए गए थे जो ब्रितानी शाही परिवार के जवाहरातों में शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)