पाकिस्तान ने पांच दिन से बंद तोरखम बॉर्डर खोला

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच बातचीत के बाद पांच दिन से बंद तोरखम सीमा को शनिवार को खोल दिया गया.
स्थानीय अधिकारी गुंचा गुल ने बीबीसी को बताया कि शुक्रवार और शनिवार की रात पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमा अधिकारियों की बातचीत कामयाब रही जिसके बाद सरहद को खोलने का फ़ैसला किया गया है.
कुछ दिनों से ये तोरखम सीमा चौकी दोनों देशों के बीच तनाव का कारण बनी हुई थी.
इसे लेकर दोनों देशों की सैन्य झड़प में पाकिस्तानी सेना के एक मेजर की मौत हो गई जबकि अफ़ग़ानिस्तान ने भी अपने सैनिक हताहत होने की ख़बर दी थी.
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हज़ारों किलोमीटर लंबी खुली सीमा है, लेकिन अब पाकिस्तान अफ़ग़ानों की आवाजाही पर नज़र रखना चाहता है.
इसीलिए तोरखम पर गेट बनाया जा रहा था जिसका अफ़ग़ानिस्तान ने विरोध किया था. इसी वजह से दोनों देशों के बीच तनाव था.
पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि गेट बनाने का काम जारी रहेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












