गांजे के धंधे में अब माइक्रोसॉफ्ट भी

इमेज स्रोत, TWITTER
टेक्नालॉजी की जानी मानी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट गांजा के धंधे से जुड़ गई है.
अमरीकी कंपनी ने काइंड फ़ाइनेनशियल नाम की कंपनी के साथ साझेदारी की है. काइंड फ़ाइनेनशियल वैसे सॉफ़्टवेयर बनाती है जो निगरानी रखनेवाली एजेंसी को गांजा के उत्पाद और बिक्री पर नज़र रखने में मदद करती है.
अमरीका के ज़्यादातर राज्यों ने गांजा के इस्तेमाल को चिकित्सा और मौज मज़े के लिए वैध क़रार दे दिया है. लेकिन केंद्रीय क़ानून की तरह ये अभी भी प्रतिबंधित है.
क़ानून में इस तरह के भ्रम को लेकर बड़ी कंपनियां अभी भी करोड़ों डॉलर के इस व्यापार में शामिल होने से बच रहे हैं.
माइक्रोसॉफ्ट ने बीबीसी को एक इमेल बयान में बताया कि यह "सरकारी ग्राहकों और साझेदारों को उनके मिशन को पूरा करने में" मददगार होगा.

इमेज स्रोत, BBC World Service
माइक्रोसॉफ्ट वाशिंगटन स्थित कंपनी है जहां गांजा वैध है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








