अली को अलविदा कहने हज़ारों लोग पहुंचे

महान बॉक्सर मोहम्मद अली को आख़िरी सलाम करने के लिए शुक्रवार को हज़ारों लोग उनके गृहनगर केंटकी के लुईविले पहुंच रहे हैं.
हेवी वेट चैंपियन और मानवाधिकारों के लिए मुखर रहने वाले मोहम्मद अली की पिछले शनिवार चार जून को गंभीर बीमारी के बाद मौत हो गई थी.
सर्वधर्म प्रार्थना के बाद, अली के शव को उनकी ज़िंदगी से जुड़ी अहम जगहों तक ले जाएगा.
अली को सांस लेने में दिक़्क़त के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन हो गया. वो 74 साल के थे.

इमेज स्रोत, Getty
अली को आख़िरी विदा कहने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन सहित अभिनेता विल स्मिथ और पूर्व मुक्केबाज़ लेनॉक्स लिव्स भी जाएंगे. इस मौक़े पर क्लिंटन अली के जीवन के बारे में एक छोटा सा भाषण देंगे.

इमेज स्रोत, AP
शव के साथ जुलूस में दसियों हज़ार लोगों के आने की संभावना है. 18,000 लोगों की क्षमता वाले स्पोर्ट्स सेंटर में आयोजित मेमोरियल सर्विस के फ़्री टिकट आधे घंटे के अंदर ख़त्म हो गए.

इमेज स्रोत, EPA
अली की अंतिम यात्रा स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे और भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगी.
अंतिम यात्रा के दौरान जुलूस उस घर से होकर गुज़रेगा जहां उन्होंने अपना बचपन गुज़ारा था. इसके अलावा यह अली सेंटर और सेंटर फ़ॉर अमेरिकन हेरिटेज और इसके बाद मोहम्मद अली बोलेवर्ड लौटेगा.
जुलूस 90 मिनट तक चलेगा और केव हिल क़ब्रिस्तान में समाप्त होगा, जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












