मोहम्मद अली का अंतिम संस्कार अगले शुक्रवार

मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, AP

महान बॉक्सर मोहम्मद अली के परिवार के प्रवक्ता ने बताया है कि उनका अंतिम संस्कार अगले शुक्रवार को केन्टकी में उनके गृहनगर लुईविल में किया जाएगा.

उनके अंतिम संस्कार में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन उनकी याद में औपचारिक व्याख्यान देंगे.

74 वर्षीय मोहम्मद अली को सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका शनिवार को निधन हो गया.

उनके परिवार के प्रवक्ता ने कहा कि मोहम्मद अली वैश्विक नागरिक थे, इसलिए वो चाहते हैं कि उनकी अंतिम यात्रा में सभी तबकों से लोग जुड़ें.

उनके परिवार ने दुनियाभर से मोहम्मद अली को दी जा रही श्रद्धांजलि के लिए आभार जताया.

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि मोहम्मद अली वो व्यक्ति थे जो सही के लिए लड़ते थे.

ओबामा ने कहा कि उन्होंने दुनिया को हिलाकर रख दिया था और दुनिया को इसकी ज़रूरत भी थी.

ब्राज़ील के फ़ुटबॉलर पेले ने कहा कि खेल जगत को मोहम्मद अली के जाने से बड़ा नुकसान है.

आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर

इमेज स्रोत, twitter

वहीं हॉलिवुड के मशहूर अभिनेता आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने ट्विटर पर लिखा है, ''वो मेरी प्रेरणा रहे हैं. वो हमेशा मेरे आदर्श रहेंगे. वो हमेशा महानतम रहेंगे.''

मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ क्लैरेंस जोंस ने कहा कि मोहम्मद अली अफ्रीकी अमरीकी लोगों के मानवाधिकारों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा थे.

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कहा कि वो अपनी अभूतपूर्व कहानी से भी महान थे.

इवैन्डर हॉलिफ़ील्ड

इमेज स्रोत, twitter

मशहूर मुक्केबाज़ इवैन्डर हॉलिफ़ील्ड ने कहा है, ''अली के साथ बिताए पुराने दिन याद कर रहा हूं. मैं आपको कभी नहीं भूलूंगा मेरे भाई.''

वहीं एक और मुक्केबाज़ जॉर्ज फ़ोरमैन ने लिखा है, ''अली वाक़ई सबसे महान थे. मोहम्मद अली थे ही ऐसे कि आपको उनसे प्यार हो जाए.''

पूर्व हैवीवेट चैम्पियन माइक टाइसन ने कहा है कि इस चैम्पियन के लिए ईश्वर आया था, वो अब तक सबसे महान हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)