'मोहम्मद अली ने केरल के लिए मेडल जीते'

इमेज स्रोत, AP
महान मुक्केबाज़ मोहम्मद अली नहीं रहे. दुनियाभर में उनके फ़ैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
उनके बारे में जानने की दिलचस्पी का आलम ये रहा कि गूगल सर्च में न सिर्फ़ भारत में बल्कि दुनियाभर में उनके बारे में सबसे ज़्यादा खोजा गया.
लेकिन मोहम्मद अली को कुछ लोगों ने ऐसे श्रद्धांजलि दी कि वो अपनी ही फजीहत करा बैठे.
शनिवार को ट्विटर पर भारत में अनादिता पटेल भी ट्रेंड्स में शामिल थीं. लोगों ने सवाल किया कि ये अनादिता पटेल कौन हैं?

इमेज स्रोत, Getty Images
दरअसल अनादिता पटेल ने मोहम्मद अली को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें मैसी और मैराडोना से भी महान फ़ुटबॉलर बता दिया था.
उनके एक ग़लत ट्वीट ने उन्हें भारत में ट्रेंड्स में शामिल करा दिया. लेकिन ऐसी ग़लती करने वालों में अनादिता अकेली नहीं हैं.
केरल के खेल मंत्री ईपी जयाराजन ने मलयालम चैनल मनोरमा से बात करते हुए यह तक कह दिया कि मोहम्मद अली ने केरल के लिए कई मैडल जीते थे.

इमेज स्रोत, Getty
खेल मंत्री की ज़बान फिसली तो वो भी ट्रेंड करने लगे. मंत्री ईपी जयाराजन गूगल सर्च में मोहम्मद अली के साथ शामिल हो गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












