याद बन गए मोहम्मद अली

बॉक्सिंग के सितारे की मौत. वे 74 के थे.

मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, बॉक्सिंग ग्रेट की ये तस्वीर कुछ सालों पहले जारी हुई थीं.
मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, 1960 के दशक में 'मैग्नम' के फ़ोटोग्राफ़र थॉमस होएप्कर ने इस करिश्माई मुक्केबाज़ की कई यादगार तस्वीरें उतारी थीं
मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, कैसियस मार्सेलस क्ले जूनियर का जन्म 17 जनवरी 1942 को केंटुकी में हुआ था. साल 1964 में उन्होंने अपना नाम बदल कर मोहम्मद अली कर लिया था.
मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, बॉक्सिंग रिंग में अपनी तेज़ रफ़्तार की वजह से वो दुनिया की सबसे मशहूर हस्ती बन गए थे.
मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, मोहम्मद अली ने तीन बार विश्व हेवीवेट चैंपियनशिप का ख़िताब जीता और दुनिया भर में अपना नाम कमाया. वे बॉक्सिंग के अलावा नस्लभेद और विएतनाम युद्ध के ख़िलाफ़ बोलकर भी प्रसिद्ध हुए. विएतनाम युद्ध के समय अमरीकी सेना में भर्ती होने से इंकार करने पर उनका ख़िताब छीन लिया गया था और उनके बॉक्सिंग करने पर भी पाबंदी लग दी गई थी.
मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, बॉक्सिंग रिंग में अपनी उपलब्धियों के अलावा मोहम्मद अली बॉक्सिंग करियर के बाद के जीवन में भी दुनिया भर में छाए रहे थे.
मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, साल 1996 में उन्हें 'मानद ओलम्पिक गोल्ड' दिया गया. अली ने कहा था कि उन्होंने अपना मेडल नस्लवाद से तंग आकर ओहाइयो नदी में फेंक दिया था.
मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, बाद के वर्षों में मोहम्मद अली पार्किसन बीमारी से ग्रस्त रहे. इस बीमारी का कारण बॉक्सिंग के दिनों में उनके सिर पर जड़े गए कई मुक्कों को बताया जाता था.
मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, मोहम्मद अली कई स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए धन एकत्र करते रहते थे. वे विशेषकर अपने गृहशहर लूइज़विले, केंटकी के सांस्कृतिक केंद्र की सहायता करते थे.
मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, Harry Benson Getty Images

इमेज कैप्शन, मोहम्मद अली बीसवीं सदी में बॉक्सिंग के ही नहीं बल्कि खेलों की दुनिया की सबसे प्रसिद्ध हस्ती थे.