मोहम्मद अली को दुनिया भर में श्रद्धांजलि

मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, AP

दुनिया भर में महान मुक्क़ेबाज़ मोहम्मद अली को श्रद्धांजलि दी जा रही है. खेल की दुनिया के दिग्गजों के अलावा दूसरे क्षेत्र के लोग भी उन्हें याद कर रहे हैं.

तीन बार वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन रहे मोहम्मद अली ने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मोहम्मद अली को ऐसा व्यक्ति बताया है जिसने सही बात के लिए संघर्ष किया.

बराक ओबामा ने कहा कि उनकी जीत ने उस अमरीका को बनाने में मदद की है जिसे 'हम आज जानते हैं.'

बराक ओबामा

इमेज स्रोत, AP

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन मैनी पैकियाओ ने मोहम्मद अली के निधन पर कहा, 'हमने एक बहुत बड़े शख्स को खो दिया है'.

पूर्व चैंपियन फ्लॉएड मेवेदर जूनियर ने कहा कि मोहम्मद अली पूरी दुनिया में काले लोगों की आवाज़ थे.

अमरीका में मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली जेसी जैक्सन ने कहा कि वो एक गौरवशाली व्यक्ति और और एंटी वार हीरो थे.

केन्या के राष्ट्रपति उहूरू केन्याता ने कहा कि मोहम्मद अली का साहस और इच्छा शक्ति पूरी दुनिया को प्रेरणा देती रहेगी.

मोहम्मद अली के परिवार ने एक बयान जारी कर उन्हें याद करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जाहिर किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)