अंतिम संस्कार में दुनिया भर को निमंत्रण

इमेज स्रोत, EPA
मोहम्मद अली के परिवार ने कहा है कि शुक्रवार में इस महान मुक्केबाज़ के अंतिम संस्कार में दुनिया भर से भी आना चाहे, आ सकता है.
मोहम्मद अली का अंतिम संस्कार उनके शहर लुईविल में होगा और इस मौक़े पर पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भाषण देंगे.
74 वर्षीय मोहम्मद अली ने शनिवार को दुनिया को अलविदा कहा.
मोहम्मद अली पारकिसंन बीमारी से पीड़ित थे और बृहस्पतिवार को सांस लेने में तक़लीफ़ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया गया था.
अली के प्रवक्ता ने कहा कि मोहम्मद अली पूरे विश्व के थे, उनके प्रशंसक पूरे विश्वभर में हैं इसलिए वो चाहते हैं कि उनकी अंतिम यात्रा में हर तबके के लोग शामिल हों.

इमेज स्रोत, AP
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, ''मोहम्मद अली वो व्यक्ति थे जो हमेशा सही के लिए लड़ते थे. उन्होंने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. अली जिस तरह से रिंग में चैंपियन थे उसी तरह काले लोगों की समानता के बड़े प्रचारक भी थे ''
ब्राज़ील के फुटबॉलर पेले ने कहा कि खेल जगत को मोहम्मद अली के जाने से बड़ा नुक़सान हुआ है.
हॉलीवुड के अभिनेता ऑर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने ट्विटर पर लिखा है, ''वो मेरे प्राण रहे हैं, वो हमेशा से मेरे आदर्श रहे हैं और वो हमेशा महानतम रहेंगे.''
वहीं पूर्व विश्व चैंपियन माइक टाइसन ने कहा कि ''वो अब तक महान हैं."
"(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












