मोहम्मद अली की ये तस्वीरें देखी हैं..

माइकल ग़ाफेनी 1977 से 1978 तक मोहम्मद अली के निजी फ़ोटोग्राफ़र रहे. उन्होंने 'द चैंप : माई ईयर विद मोहम्मद अली' नाम से एक फ़ोटो बुक लिखी है.

मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, MICHAEL GAFFNEY

इमेज कैप्शन, तीन बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मोहम्मद अली का शनिवार को 74 साल की आयु में निधन हो गया था. पेश हैं उनके निजी फोटोग्राफर रहे माइकल ग़ाफ़ेनी की ली हुई कुछ चुनिंदा तस्वीरें.
मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, MICHAEL GAFFNEY

इमेज कैप्शन, पारकिंसन से पीड़ित मोहम्मद अली को सांस लेने में तकलीफ़ की वजह से शुक्रवार को अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, MICHAEL GAFFNEY

इमेज कैप्शन, मोहम्मद अली के करियर के अंतिम सालों में (1977-78) माइकल ग़ाफ़ेनी उनके निजी फ़ोटोग्राफ़र थे.
मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, MICHAEL GAFFNEY

इमेज कैप्शन, माइकल ग़ाफ़ेनी ने उस दौरान ली गई तस्वीरों पर 'दी चैंप: माई ईयर विद मोहम्मद अली' के नाम से एक किताब लिखी.
मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, MICHAEL GAFFNEY

इमेज कैप्शन, इस किताब में उन्होंने तस्वीरों के ज़रिए मोहम्मद अली के जीवन में झांकने की कोशिश की है.
मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, MICHAEL GAFFNEY

इमेज कैप्शन, माइकल ग़ाफ़ेनी ने इन तस्वीरों को ख़ासतौर पर बीबीसी के साथ साझा किया. इस तस्वीर में मोहम्मद अली के हाथ को आप क़रीब से देख सकते हैं.
मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, MICHAEL GAFFNEY

इमेज कैप्शन, एक मुक़ाबले में अपने साथ बॉक्सर पर हमला करते मोहम्मद अली.
मोहम्मद अली

इमेज स्रोत, MICHAEL GAFFNEY

इमेज कैप्शन, मोहम्मद अली का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके गृह राज्य केन्टकी के शहर लुईविल में किया जाएगा.
परिवार के साथ मोहम्मद अली.

इमेज स्रोत, MICHAEL GAFFNEY

इमेज कैप्शन, माइकल ग़ाफ़ेनी ने मोहम्मद अली के निजी जीवन को भी अपने कैमरे में क़ैद किया.
इस तस्वीर में मोहम्मद अली को अपने बच्चे के साथ देखा जा सकता है.

इमेज स्रोत, MICHAEL GAFFNEY

इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में मोहम्मद अली को अपने बच्चे के साथ देखा जा सकता है.
प्रशंसकों का अभिवादन करते मोहम्मद अली.

इमेज स्रोत, MICHAEL GAFFNEY

इमेज कैप्शन, मोहम्मद अली 1960 में हुए रोम ओलंपिक में भाग नहीं लेना चाहते थे, क्योंकि उन्हें हवाई जहाज पर चढ़ने में डर लगता था. लेकिन रोम ओलंपिक का फ़ाइनल जीतकर वो दुनिया में छाए गए.
प्रशंसकों के साथ मोहम्मद अली.

इमेज स्रोत, MICHAEL GAFFNEY

इमेज कैप्शन, हवाई सफ़र से मोहम्मद अली को इतना डर था कि रोम यात्रा के दौरान उन्होंने अपने साथ एक पैरासूट रखा, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में वो उसके सहारे नीचे उतर सकें.
अमरीकी राष्ट्रपति जिमि कार्टर के साथ मोहम्मद अली.

इमेज स्रोत, MICHAEL GAFFNEY

इमेज कैप्शन, रोम ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीतने के बाद मोहम्मद अली ने कहा था कि अमरीका को महानतम बनाना उनका लक्ष्य है.
लोगों से मिलते मोहम्मद अली.

इमेज स्रोत, MICHAEL GAFFNEY

इमेज कैप्शन, मोहम्मद अली का असली नाम कैसियस मार्सेलस क्ले जूनियर था. उनका जन्म 17 जनवरी 1942 को केंटकी में हुआ था.
मोहम्मद अली.

इमेज स्रोत, MICHAEL GAFFNEY

इमेज कैप्शन, अपनी क्षमता को लेकर मोहम्मद अली इतने आश्वस्त रहते थे कि एक बार उन्होंने कहा था, ये बस एक काम है. घास उगती है. चिड़िया उड़ती हैं. लहरें रेत को बहा ले जाती हैं. मैं लोगों को मात देता हूं.