चूहों के ख़ौफ़ से सहमा पाकिस्तान का एक शहर

इमेज स्रोत, Getty
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत की राजधानी पेशावर में चूहों ने इंसानों पर हमले शुरू कर दिए हैं.
शनिवार को शहर के लेडी रीडिंग अस्पताल में 22 घायलों को लाया गया है. इन लोगों को चूहों ने काटा था.
इस महीने अब तक 374 लोग चूहों के काटने से ज़ख़्मी हो गए हैं.
पेशावर में चूहों के काटने के मामलों में ख़तरनाक स्तर पर इज़ाफ़ा हुआ है. इससे शहर में डर का माहौल है.
ये यूहों आम चूहों के मुक़ाबले काफ़ी बड़े भी बताए जा रहे हैं.
लेडी रीडिंग अस्पताल में रोज़ाना चूहों के काटने से घायल लोग इलाज के लिए पहुँच रहे हैं.
अस्पताल के प्रवक्ता सैय्यद जमील शाह ने बीबीसी को बताया कि इस महीने चूहों के काटने से घायल होने वालों में 174 बच्चे और 72 महिलाएं हैं.

इमेज स्रोत, Penny Boyd Alamy Stock Photo
जमील शाह के मुताबिक अगर चूहा गर्दन से नीचे काटे तो एक इंजेक्शन दिया जाता है और अगर गर्दन ऊपर काटे तो चार इंजेक्शन कुछ दिनों के अंतराल से दिए जाते हैं.
उनके मुताबिक़ चूहों ने ज़्यादातर बच्चों को गर्दन से ऊपर काटा है.
उनकी कहना था कि ज़्यादातर घायल अंदरूनी पेशावर के उन इलाक़ों से हैं जहां खाने और गल्ले की दुकाने हैं.
पेशावर के रहने वाले राशिद महमूद को भी चूहे ने चेहरे पर काटा है.
उन्होंने बताया कि रात और सुबह के वक़्त गली में चूहे ही नज़र आते हैं.
चूहों के शिकार ज़्यादातर लोग वो हैं जो ज़मीन पर सोते हैं. हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये चूहे चारपाई पर भी चढ़ जाते हैं.
ज़िला प्रशासन ने चूहा मारने के लिए जनता के सहयोग से एक अभियान भी चलाया था और लोगों को प्रत्येक चूहा मारने के बदले तीस रुपए भी दिए जा रहे थे.
लेकिन बाद में ये चूहा मार अभियान बंद कर दिया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












