हफ़्ते में दो दिन काम, पांच दिन की छुट्टी

इमेज स्रोत,
बिजली संकट से घिरे लातिन अमरीकी देश वेनेज़ुएला में सरकार ने सरकारी कर्मचारियों से सिर्फ़ दो दिन काम पर आने को कहा है.
उपराष्ट्रपति अरिस्तोबुलो इस्तुरिज़ ने घोषणा की है कि जब तक बिजली संकट ख़त्म नहीं हो जाता, सरकारी कर्मचारी सिर्फ़ सोमवार और मंगलवार को अपने दफ़्तर में आएं.
वेनेज़ुएला को भीषण सूखे का सामना करना पड़ा रहा है, जिससे कारण उसके मुख्य हाइड्रोइलेक्ट्रिक बांध में जलस्तर बहुत नीचे चला गया है.
लेकिन विपक्ष ने सरकार पर संकट से सही तरीके से न निपटने का आरोप लगाया है.
टीवी संबोधन में उपराष्ट्रपति की घोषणा से वेनेज़ुएला के बीस लाख कर्मचारी प्रभावित होंगे.
उन्होंने कहा, "सरकारी दफ़्तरों में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को कोई काम नहीं होगा. इस दौरान सिर्फ़ बुनियादी और ज़रूरी काम होंगे."
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो वेनेज़ुएला के 2.8 कर्मचारियों में से ज़्यादातर को पहले ही अप्रैल और मई में शुक्रवार की छुट्टी दे चुके हैं ताकि बिजली की खपत को कम किया जा सके.
सरकार घरों में पहले ही चार घंटे की कटौती का एलान कर चुकी है.
बिजली की कमी ने वेनेज़ुएला के आर्थिक संकट को और गंभीर बना दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












