एक वेश्यालय, 900 पुलिस वाले

इमेज स्रोत, Getty
जर्मनी के बर्लिन शहर के सबसे बड़े वेश्यालयों में से एक पर छापे की कार्रवाई में पुलिस के 10-20 नहीं बल्कि पूरे 900 जवानों ने हिस्सा लिया.
ये छापा मानव तस्करी और टैक्स में धांधली के सिलसिले में मारा गया था.
पुलिस ने कई महीनों की जांच पड़ताल के बाद आर्टेमिस वेश्यालय पर छापा मारा.
वेश्यालय चलाने वालों पर वर्ष 2006 से सामाजिक सुरक्षा स्कीम का बकाया करीब दो करोड़ डॉलर नहीं भरने का आरोप है.
पुलिस के साथ कस्टम अधिकारियों और टैक्स धांधली के जांचकर्ताओं ने भी छापे में हिस्सा लिया था.

इमेज स्रोत, EPA
सरकारी वकीलों का कहना है कि आर्टेमिस में काम करने वाले लोगों से जबरन ये छिपाने के लिए कहा जाता था कि वे वेश्यालय के कर्मचारी हैं ताकि सामाजिक सुरक्षा स्कीम का बकाया न चुकाना पड़े.
जर्मनी में वेश्यावृत्ति को वर्ष 2002 में कानूनी मान्यता दी गई थी. इसके बाद जर्मनी में वेश्यावृत्ति करीब 16 अरब यूरो सालाना आमदनी वाला व्यवसाय बन गया है.
जर्मनी में ये तथाकथित 'मेगा-ब्रॉथल्स' आम बात हैं और पड़ोसी देशों से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र हैं.

इमेज स्रोत, Thinkstock
पूर्वी यूरोप से यौनकर्मी इन वेश्यालयों में काम करने के लिए आते हैं.
पिछले 20 साल में यौनकर्मियों की संख्या जर्मनी में दोगुनी होकर चार लाख हो गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












