उत्तर कोरिया की पनडुब्बी 'डूबी' या 'लापता'

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी मीडिया के मुताबिक़ उत्तर कोरिया की एक पनडुब्बी लापता हो गई है और माना जा रहा है कि वह डूब गई है.

ख़बरों में कहा गया है कि यह पनडुब्बी लापता होने के वक़्त उत्तर कोरिया के तट पर ही थी.

बीबीसी के कोरिया संवाददाता स्टीव इवांस का कहना है कि यूएस नेवल इंस्टीट्यूट के अधिकारियों के मुताबिक़, यूएस नेवी इस पनडुब्बी को ट्रेक कर रही थी पर वह अचानक लापता हो गई.

उत्तर कोरिया ने जापान की तरफ़ अपने पूर्वी तट पर दो पनडुब्बियों को तैनात कर रखा है. माना जा रहा है कि लापता पनडुब्बी पूर्वी तट पर ही सक्रिय थी.

इमेज स्रोत, Getty

ये घटना ऐसे समय हुई है जब दक्षिण कोरिया में अमरीका और दक्षिण कोरिया मिलकर बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास कर रहे हैं और तनाव चरम पर है.

इमेज स्रोत, AP

उत्तर कोरिया ने इस वर्ष की शुरुआत में ही परमाणु परीक्षण किया था.

उत्तर कोरिया की पनडुब्बी अगर वाकई डूबी है तो अभी यह कहना मुश्किल है कि इसका संबंध उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के तनाव से है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)