'अल शबाब' के इंटेलीजेंस चीफ़ की मौत

इमेज स्रोत,
कीनिया की सेना ने कहा है कि सोमालिया में उसके हवाई हमले में चरमपंथी संगठन अल शबाब के ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख की मौत हो गई है.
ये हमला 8 फरवरी को हुआ जिसमें अल शबाब के खुफ़िया विभाग के मुखिया मोहम्मद कारातेय के अलावा दस अन्य कमांडर भी मारे गए.
सेना के मुताबिक, कारातेय ने पिछले महीने सोमालिया में कीनियाई सैन्य अड्डे पर हमले में मुख्य भूमिका निभाई थी.
वहीं, अल शबाब ने कीनियाई सेना के दावे को ख़ारिज कर दिया है.
सोमालिया में अल शबाब से निपटने के लिए अफ़्रीकी संघ की गठबंधन सेना के 22 हज़ार सैनिक तैनात हैं जिसमें चार हज़ार सैनिक कीनिया के हैं.

इमेज स्रोत, AFP
अफ़्रीकी संघ की इस गठबंधन सेना को संयुक्त राष्ट्र का समर्थन प्राप्त है.
अल शबाब ने दावा किया था कि 15 जनवरी को अल-आदे में कीनिया के सैनिक अड्डे पर हमला कर क़रीब एक सौ सैनिकों की हत्या कर दी थी.
वहीं सेना के मुताबिक़, इसमें 40 से ज़्यादा लड़ाकों की मौत हो गई थी.
पिछले साल कीनिया की गैरिस्सा यूनिवर्सिटी में हमलों में 147 छात्रों की मौत हो गई थी. इस हमले के लिए अल शबाब को जिम्मेदार माना जाता है.
अल शबाब सोमालिया में ख़ुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले चरमपंथी संगठन को स्थापित करने के लिए लड़ रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












