भारतीय मूल के निर्देशक की 'एमी' को ग्रैमी

आसिफ़ कपाड़िया, इंडो-ब्रिटिश फ़िल्म निर्देशक

इमेज स्रोत, Getty

भारतीय मूल के फ़िल्म निर्देशक आसिफ़ कपाड़िया को ग्रैमी पुरस्कार से नवाज़ा गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने ख़बर दी है कि इंडो ब्रिटिश निर्देशक आसिफ़ कपाड़िया को उनकी फ़िल्म 'एमी' के लिए 'बेस्ट म्यूज़िक फ़िल्म' श्रेणी में यह पुरस्कार दिया गया है.

मशहूर गायिका एमी वाइनहाउस के जीवन पर आधारित उनकी फ़िल्म 'एमी' को ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया है.

अासिफ़ कपाड़िया को इसके पहले बाफ़्टा पुरस्कार भी मिला था.

एलबम ऑफ़ द ईयर ग्रैमी टेयलर स्विफ़्ट की 1989 को मिला. टेयलर पहली महिला हैं जिन्हें ये अवार्ड दो बार मिला है.

उन्हें अपने ट्रैक बैड ब्लड के लिए बेस्ट पॉप वोकल एलबम और बेस्ट म्यूज़िक वीडियो अवार्ड भी मिला.

रैपर केंड्रिक लामार को पांच अवार्ड मिले. दूसरी ओर, दिवंगत सितारवादक रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर को कोई पुरस्कार नहीं मिला है.

अनुष्का शंकर को भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित अलबम 'होम' के लिए 'बेस्ट वर्ल्ड म्यूज़िक अलबम' श्रेणी में ग्रैमी के लिए नामित किया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)