ऑस्कर स्टेज पर होंगी प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, AFP

इस महीने की 28 तारीख़ को घोषित होने वाले 88वें ऑस्कर पुरस्कार के समारोह में भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा प्रजेंटर्स होंगी.

इसकी जानकारी दी एकेडमी ने मंगलवार को एक ट्विट के जरिए दी.

प्रियंका इस साल ऑस्कर समारोह में शामिल होने वाली अकेली भारतीय कलाकार होंगी.

इमेज स्रोत, TheAcademy Twitt

इस साल मराठी फ़िल्म कोर्ट को विदेशी फ़िल्मों के वर्ग में भारत की ओर से भेजा गया था. लेकिन वो अंतिम पांच में स्थान नहीं बना पाई.

प्रियंका पहले एसएजी पुरस्कार के लिए आयोजित समारोह प्रजेंट कर चुकी हैं.

वो अमरीकी टीवी चैनल पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक क्वांटिको के दूसरे भाग में भी काम कर रही हैं. इसमें वह एक एफ़बीआई एजेंट की भूमिका निभा रही हैं. इस भूमिका के लिए उन्हें पीपुल्स च्वाइस अवार्ड भी मिला.

ऑस्कर पुरस्कार के समारोह में प्रियंका के साथ क्विंसी जोंस, रीस विदपर्सन, स्टील कैरेल, जेके सिमांस और ज़ार्द लेटो जैसे कलाकार होंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)