ख़ूबसूरती बयाँ करती पाठकों की 9 तस्वीरें

इमेज स्रोत, BBC EARTH

हमारी दुनिया कई हैरान करने वाली चीज़ों और नज़ारों से भरी है. फिर वह चाहे विशालकाय कछुआ हो या 5 मीटर लंबा प्राचीन राइन्हो या विशालकाय सफ़ेद शार्क मछली या फिर पृथ्वी के ख़ूबसूरत नज़ारे.

इमेज स्रोत, BBC World Service

बीबीसी अर्थ को उसके यूज़र्स ने ऐसी चौकाने वाली तस्वीरें भेजी हैं जिनसे पृथ्वी के वन्यजीव, प्रकृति, पर्वतों का बख़ूबी अहसास होता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

विशालकाय हाथियों का समूह जब किसी सड़क से गुज़रे, तो ट्रैफिक तो बंद हो ही जाएगा. ये तस्वीर नाताशा एलन ने भेजी हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

आसमान, पहाड़ और नदी, सभी एक साथ दर्शा रहे हैं प्रकृति की ख़ूबसूरती. ये तस्वीर सेविन नॉर्डरम की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

कैटरपिलर की यह तस्वीर वोलकेनो जूली ने भेजी है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

अमरीका में आने वाले ऐसे ही तूफ़ान टॉरनेडो कहलाते हैं. ये तस्वीर माइक वेनडरहोएक की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

एरिक हेनेसन पेडेरसन की ये तस्वीर आसमान की ख़ूबसूरती बयाँ कर रही है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

रॉबिन एडगर की इस तस्वीर में दूर दूर तक जमा हुआ पानी एक अलग नज़ारा पेश कर रहा है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

रेडार बर्ग की इस तस्वीर में पहाड़ पर जमी बर्फ़ और आसमान सम्मोहक दृश्य पेश कर रहे हैं.