ओलंपिक से पहले वायरस को लेकर ब्राज़ील सतर्क

इमेज स्रोत, AFP
अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों के मद्देनजर ब्राज़ील के रियो शहर में ज़िका वायरस को फैलने के रोकने की योजनाएं बन रही हैं.
आजकल ब्राज़ील में ज़िका वायरस फैला हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई ख़बरों के बाद अमरीका, कनाडा और यूरोपीय संघ की एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है कि गर्भवती महिलाएँ ब्राज़ील न जाएँ.

इमेज स्रोत, Reuters
आजकल उन इलाकों में जहां निर्माण कार्य चल रहा है, वहाँ मच्छरों का प्रजनन रोकने के कदम उठाए जा रहे हैं.
ज़िका वायरस एडिस ऐजिप्ट मच्छर के काटने से फैलता है.
ब्राज़ील के अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि खेलों के दौरान वायरस से निपटने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे.

इमेज स्रोत, AP
अप्रैल से सभी ओलंपिक ग्राउंड के आसपास का निरीक्षण शुरु हो जाएगा.
खेल शुरू होने के 30 दिन पहले से ओलंपिक खेलों के क्षेत्रों की खास देखभाल, हर रोज़ सफ़ाई और मच्छर भगाने के लिए धुआं छोड़ने जैसी सावधानी बरती जाएंगी.

इमेज स्रोत, AFP
खेलों के प्रतियोगिता स्थलों में साफ़ सफ़ाई के लिहाज़ से एक विशेष अधिकारी और कई जगहों पर तीन अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












