पाक की मेज़बानी में अफ़ग़ान में शांति प्रयास

इमेज स्रोत, EPA
अफ़ग़ानिस्तान और तालिबान के बीच शांति के लिए रास्ता तलाशने के इरादे से अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, चीन और अमरीका के मुख्य अधिकारियों ने इस्लामाबाद में बैठक की है.
अफ़ग़ानिस्तान की सरकार बीते एक दशक से भी अधिक समय से तालिबान के चरमपंथियों से संघर्ष कर रही है.
पाकिस्तान की मेज़बानी में हुई इस मुलाक़ात में शामिल देशों के अधिकारियों का मानना है कि बातचीत के ज़रिए अफ़ग़ान तालिबान से समझौते का मार्ग प्रशस्त होगा.
हालांकि तालिबान में इस मुद्दे पर अंदरूनी मतभेद हैं और उसने इस बातचीत में हिस्सा नहीं लिया है.

इमेज स्रोत, AP
अफ़ग़ान सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता बीते साल उस समय टूट गई थी जब ये ख़बर आई थी कि तालिबान नेता मुल्ला उमर की मौत वर्ष 2013 में हो चुकी है.
मुल्ला उमर के बाद दूसरे नंबर के नेता मुल्ला मंसूर को तालिबान का नया नेता घोषित किया गया था लेकिन उनके नेतृत्व को लेकर तालिबान के भीतर मतभेद सामने आए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








