चालीस तालिबान लड़ाके मारे गएः अफ़ग़ान सेना

तालिबान लड़ाके

अफ़ग़ान सुरक्षा बलों ने दरक़्वाद ज़िले को तालिबान के क़ब्ज़े से मुक्त कराने का दावा किया है.

ये ज़िला तजाकिस्तान की सीमा से सटा है.

एक प्रांतीय प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि सेना, पुलिस और विशेष सैन्य दस्तों के अभियान में 40 तालिबान लड़ाके मारे गए हैं.

अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, चीन और अमरीका सोमवार को पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर में तालिबान मुद्दे पर वार्ता शुरू कर रहे हैं.

अफ़ग़ान सेना

इमेज स्रोत, AFP

इन चारों देशों की वार्ता का मक़सद तालिबान के साथ रुकी हुई शांति वार्ता फिर से शुरू करना है.

तालिबान ने बीते साल अफ़ग़ानिस्तान में अपने हिंसक अभियान को बढ़ा दिया है.

दिसंबर 2104 में विदेशी सैन्यबलों की वापसी के बाद से अफ़ग़ानिस्तान के सरकारी सैन्य बल तालिबान के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहे हैं.

राजधानी काबुल में आत्मघाती धमाकों और हेलमंद प्रांत में तालिबान के हमलों से अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा संकट गहरा रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>