अफ़ग़ानिस्तान आत्मघाती हमला, एक की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के पास विस्फोटकों से भरी एक कार के ज़रिए आत्मघाती हमला किया गया है.
पुलिस के मुताबिक ये हमला तालिबान ने किया है जिसमें एक की मौत और 13 नागरिक घायल हुए हैं.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सदीक सिद्दिकी का कहना है कि इस धमाके के ज़रिए विदेश सुरक्षा बलों के एक काफिले को निशाना बनाया गया था.
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ये विस्फोट हवाई अड्डे के पूर्व में हुआ है.
एक दिन पहले ही पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ अफ़ग़ानिस्तान दौरे पर काबुल में थे और उन्होंने तालिबान के साथ नए सिरे से शांति वार्ता करने की बात कही थी.

इमेज स्रोत, AP
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार तालिबान प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा है कि हमले का निशाना विदेशी बलों का काफ़िला था.
एक हफ़्ते पहले तालिबान ने एक और विस्फोट किया था जिसमें छह अमरीकी सैनिक मारे गए थे जबकि दो अफ़ग़ान नागरिक घायल हुए थे.
तालिबान ने हाल में देश भर में सरकारी अधिकारियों और सुरक्षा बलों पर हमले तेज़ कर दिए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












