तालिबान हमले में मृतकों की संख्या 46 हुई

इमेज स्रोत, AFP
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि दक्षिणी प्रांत कंधार के हवाई अड्डे पर तालिबान के हमले में सुरक्षाकर्मियों, हमलावरों और आम नागरिकों समेत कुल 46 लोग मारे गए हैं.
मंगलवार को कंधार हवाई अड्डे पर हमले के बाद हमलावरों ने कई लोगों को बंधक बना लिया था. इस इलाक़े में अफ़ग़ान सैन्य मुख्यालय, नेटो का ठिकाना और कई अन्य दफ़्तर हैं.

इमेज स्रोत, Getty
भारी हथियारों से लैस तालिबान लड़ाके सुरक्षा गेट तोड़ते हुए अंदर घुस आए थे. अफ़ग़ानिस्तान के टोलो न्यूज़ टीवी के अनुसार तालिबान लड़ाकों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ ख़त्म हो गई हैं.
हवाई अड्डे से सभी उड़ानें फिलहाल रद्द कर दी गई हैं.

इमेज स्रोत, AFP
सैन्य अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम ज़ाहिर न करने की शर्त पर बीबीसी को बताया कि अब तक 41 शव बरामद हुए हैं जिनमें 4 शव सुरक्षाकर्मियों के हैं.
हमले की ज़िम्मेदारी तालिबान ने ली है. तालिबान समर्थक एक वेबसाइट का कहना है कि संगठन ने 'घरेलू और विदेशी सैनिकों' के ख़िलाफ़ हमला किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








