बाग़ी तालिबान गुट के नेता के नाम का एलान

इमेज स्रोत,
अफ़ग़ान तालिबान में नेतृत्व को लेकर चल रही खींचतान के बीच बाग़ी गुट ने अपने नेता के नाम का एलान किया है.
अफग़ान तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर की मौत की घोषणा के बाद से संगठन की कमान संभालने वाले मुल्ला अख़्तर मंसूर का कई लोग विरोध कर रहे हैं.
बाग़ी गुट के लड़ाकों की अफ़ग़ानिस्तान के पश्चिमी प्रांत फाराह में बैठक हुई जिसमें उन्होंने मुल्ला मोहम्मद रसूल को अपना नेता चुना है.
अख़्तर मंसूर के विरोधियों का आरोप है कि उन्होंने अपने निजी स्वार्थ के लिए पूरी मुहिम पर क़ब्ज़ा कर लिया है.
इसी साल अगस्त में अफ़गान तालिबान ने माना कि मुल्ला उमर की दो साल पहले मौत हो चुकी है.
इसके बाद हाल के महीनों में अफ़ग़ान तालिबान में मतभेद खुल कर सामने आए हैं और संवाददाताओं का कहना है कि हालात को देखते हुए संगठन के दोफाड़ होने की पूरी संभावना दिखाई देती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>









